इंदौर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हीनट्रैप मामले में सभी आरोपी अभी जेल में हैं।
- कोर्ट ने 15 सितंबर की सुनवाई के दौरान पलासिया थाना प्रभारी को हाजिर रहने के आदेश दिए
हनी ट्रैप मामले की आरोपी श्वेता पति विजय जैन के यहां से पुुलिस ने क्या सामग्री जब्त की? इसकी सही जानकारी पुलिस ने कोर्ट को नहीं दी। इस पर कोर्ट ने 15 सितंबर की सुनवाई के दौरान पलासिया थाना प्रभारी को हाजिर रहने के आदेश दिए। कोर्ट ने थाना प्रभारी को भेजे पत्र में उल्लेख किया कि बार-बार पत्र लिखे जाने के बाद भी आप जब्तशुदा संपत्ति के बारे में भ्रामक जानकारी भेज रहे हैं। कोर्ट तो जब्त सामग्री, उसकी जांच रिपोर्ट के संबंध में सही जानकारी देने में उनकी रुचि नहीं लग रही।
हनी ट्रैप मामले में चालान पेेश किया जा चुका है। श्वेता विजय की ओर से अधिवक्ता धर्मेंद्र गुर्जर पैरवी कर रहे हैं। कोर्ट में श्वेता द्वारा आवेदन लगाया गया है जिसमें जब्त सामग्री की जानकारी और जांच रिपोर्ट पेश किए जाने की बात कही गई है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सोमवार को थाना प्रभारी को जानकारी देने के लिए कहा था। इस पर थाना प्रभारी की ओर से कहा गया कि जब्त सामग्री जांच के लिए हैदराबाद भेजी गई है। वहां से रिपोर्ट आने पर कोर्ट को अवगत कर दिया जाएगा। इस पर कोर्ट ने फिर पत्र लिखकर भ्रामक जानकारी देने और रुचि नहीं लेने की बात कही है। कोर्ट ने अगली सुनवाई पर थाना प्रभारी को हाजिर रहने के लिए कहा है।
0