नई दिल्ली. दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) यूएस ओपन (US Open) से बाहर हो गए है. प्री-क्वार्टर फाइनल के दौरान लाइन्सवुमन को गेंद मारने की वजह से उनको टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा और साथ ही टूर्नामेंट में जीते गए मैच की पुरस्कार राशि को जुर्माने के तौर पर देना होगा.
कोरोना के कारण इस साल रोजर फेडरर और राफेल नडाल टूर्नामेंट से पहले ही हट गए थे ऐसे में माना जा रहा था कि जोकोविच के लिए यह एक शानदार मौका होगा कि वह अपना 18वां ग्रैंड स्लैम जीत सके, लेकिन वह बेहद ही निराशाजनक तरीके से यूएस ओपन से बाहर हो गए है. बता दे स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने सबसे ज्यादा 20 बार ग्रैंड स्लैम जीता है वहीं स्पेन के राफेल नडाल 19 बार ग्रैंड स्लैम चैम्पियन बने है.
Federer and Nadal fans after realizing that Djokovic lost (disqualified) for the first time in 2020 #USOpen #Djokovic pic.twitter.com/pVCEMBeOl3
— Nabil J (@NabilJebawi) September 6, 2020
ऐसे में जोकोविच के टूर्नामेंट से बाहर होते ही सोशल मीडिया पर उनका मजाक बनना शुरू हो गया है. ट्विटर पर जोकोविज, नडाल और फेडरर ट्रेंडिंग पर है. फैन्स नडाल और फेडरर की पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल कर मेमेस बना रहे हैं और जोकोविच का मजाक उड़ा रहे हैं.
Djokovic : Nadal is not playing, Federer is not playing, no one can stop me!
Lineswomen : hold my beer! #USOpen pic.twitter.com/XwuL8XwJjV
— AM. (@akm_theone) September 7, 2020
बता दें कि 2004 के बाद यह पहला मौका होगा कि फेडरर, नडाल और जोकोविच में से कोई भी ग्रैंड स्लैम के फाइनल का हिस्सा नहीं होगा.