- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- The Murder Of A 13 year old Teenager After The Gang rape, The Murder Of A Father’s Daughter Without Strangulation, The Post mortem Report Was Not Revealed Till The Night.
भोपाल12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रतलाम के पलाश पंचायत के गांव भेरूपाड़ा में मौका मुआयना करने पहुंची पुलिस।
- भेरूपाड़ा में मक्का के खेत में रविवार सुबह मिला किशोरी का शव
- परिजन ने 3 युवकों पर शंका जाहिर कर पुलिस को नाम बताए
- आरोपियों ने बचने के लिए कार से किशोरी को ले जाने की अफवाह उड़ाई
- किशोरी के नाबालिग चचेरे भाई को हजार रुपए देकर गढ़ी कहानी
मध्यप्रदेश में एक बार फिर शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां रतलाम जिले के पलाश पंचायत के गांव भैरूपाड़ा में एक 13 साल की किशोरी की गैंगरेप के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई। किशोरी शनिवार शाम को किराने की दुकान पर सामान लेने गई थी, लेकिन देर रात तक नहीं लौटी। पुलिस और परिजन पूरी रात ढूंढते रहे। इस बीच आरोपियों में से एक ने किशोरी के नाबालिग चचेरे भाई को मदद के लिए 1000 रुपए दिए। घटनाक्रम के बारे में भ्रमित करने के लिए चचेरे भाई को बताया कुछ लोग किशोरी को कार में ले गए हैं। रविवार सुबह उसका शव मक्के के खेत में मिला। यह खेत किराना दुकान से करीब 300 मीटर दूर है। रतलाम एसपी के मुताबिक अपहरण, गैंगरेप की धाराओं में केस दर्ज किया है। परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों पर शक जताया था, इन तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने बच्ची के साथ रात करीब 8 से 10 बजे के बीच दरिंदगी की।
रविवार सुबह नाथूलाल के खेत में किशोरी की लाश मिली। पुलिस के अनुसार 13 साल की किशोरी शनिवार शाम करीब 7:30 बजे चाय पत्ती और शक्कर लेने घर से रामबाग चौराहे पर स्थित किराना दुकान पर गई थी। करीब आधे घंटे तक नहीं लौटी तो परिजन ढूंढने निकले। किराना दुकान वाले ने बताया कि सामान लेकर किशोरी वापस चली गई थी। किशोरी नहीं मिली तो परिजन ने रात 10 बजे डायल-100 को सूचित किया। पुलिस ने सर्चलाइट से रात को आसपास ढूंढा। सुबह 5:30 बजे परिजन दोबारा ढूंढने निकले। किराना दुकान से पहले घर से करीब 250 मीटर दूर सड़क किनारे गड्ढे में मुरमुरे और चिप्स के पाउच, साबुन, शक्कर और चाय की पत्ती की थैली तथा 50 रुपए पड़े मिले। शंका होने पर मक्का के खेत में देखा। खेत में करीब 20 फीट अंदर किशोरी की लाश मिली। जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
तीन आरोपियों पर शंका जताई
परिजन ने भैरूपाड़ा के तीन युवकों पर शंका जाहिर करते हुए कालू पिता चेना, दीपक पिता नाहरसिंह, गूंगा पिता रामचंद्र के नाम पुलिस को बताए हैं। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। टीआई बृजेश मिश्रा ने बताया जिला अस्पताल में 2 डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम करवाने के बाद किशोरी का शव परिजन को सौंप दिया है। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। मामले की जांच चल रही है। अभी किसी को आरोपी नहीं ठहराया जा सकता।
कालू ने दिए एक हजार रुपए
चचेरे भाई ने बताया कि रात को बहन को ढूंढने वह रानीसिंग की तरफ जा रहा था तब घाटी के नीचे कालू और उसके साथी मिले। कालू ने कहा कि उसने किशोरी को कार में ले जाते कुछ लड़कों को देखा सुबह जब किशोरी की लाश मिली तो कालू को बुलाया। वह घर से भाग गया। किशोरी के चचेरे भाई ने बताया कि रात को नशे में कालू उसे मिला था। उसने मदद का कहकर पांच सौ-पांच सौ के दो नोट दिए थे।
रात में 8 से 10 बजे के बीच हत्या का अनुमान
जानकारी के अनुसार किशोरी की हत्या शनिवार रात को 8 से 10 बजे के बीच हुई। खेत में जिस जगह लाश मिली आसपास संघर्ष के निशान नहीं हैं। शर्ट के बटन खुले थे। किशोरी के दोनों हाथों में कड़े मिले। कान की एक बाली नहीं मिली।
पिता का 3 साल पहले सिर से उठ चुका है साया
जानकारी के अनुसार किशोरी के पिता के 3 साल पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी। उसके दो बड़े भाई 15 और 16 साल के हैं। मां गांव में ही खेतों में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करती है। गांव वालों ने बताया आरोपियों और किशोरी के परिवार के बीच किसी तरह की रंजिश नहीं है।
पूछताछ कर रहे हैं
एसपी गौरव तिवारी ने बताया नाबालिग की उम्र 13 साल 5 महीने है। घटना को लेकर अपहरण, गैंगरेप, हत्या के साथ साक्ष्य छिपाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। तीन संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
0