पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (सांकेतिक तस्वीर)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में एक पति पर अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या (Murder) करने का आरोप लगा है. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है.
बैरसिया थाना प्रभारी कैलाश भारद्वाज ने बताया कि झगड़े की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी अपनी पत्नी की हत्या कर चुका था. मृतका का नाम अनीता है. वहीं आरोपी पति का नाम बलवीर वंशकार है. आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था, जिसके चलते उसने उसकी कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. बैरसिया मे हुए मर्डर की जानकारी पुलिस सीनियर अफसरों को दी गई. इसके कुछ देर बाद मोके पर एफएसएल टीम पहुंची. हालांकि पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: एमपी में हुक्का बार का फैल रहा कारोबार, फ्लेवर में परोसा जा रहा युवाओं को नशा
आरोपी ने जुर्म कबूल कियापुलिस का दावा है कि आरोपी ने बताया कि बताया कि उसे अपनी पत्नी पर लम्बे समय से शक था. एक दिन उसे उसने मोबाईल पर किसी व्यक्ति से बात करते हुए सुना. इसके बाद से दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था. बताया जा रहा है कि मृतका ने कई बार अपने सास ससुर को भी इसकी जानकारी दी, मगर पति आये दिन शराब के नशे मे आकर मारपीट करता और उसके बाहर निकलने पर भी रोक लगा दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल दाखिल कर दिया गया है.