Kia Carnival पर मिल रहा 2 लाख रु से भी ज्यादा का बेनिफिट, साथ में 2 महीने तक EMI में छूट | auto – News in Hindi

Kia Carnival पर मिल रहा 2 लाख रु से भी ज्यादा का बेनिफिट, साथ में 2 महीने तक EMI में छूट | auto – News in Hindi


Kia Carnival पर पाएं जबरदस्त बेनिफिट्स

Kia Motors, Carnival पर कुल 2.1 लाख रुपये तक का बेनिफिट्स दे रही है. इसके अलावा कंपनी ने खास EMI स्कीम ‘ईएमआई हॉलिडे प्लान’ भी लॉन्च की है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    September 8, 2020, 4:17 PM IST

कार बनाने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी किया मोटर्स (Kia Motors) लॉकडाउन के बाद अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए अपनी प्रीमियम MUV Carnival पर कुल 2.1 लाख रुपये तक का बेनिफिट्स दे रही है. इसमें 46 हजार रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के अलावा 80 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, तीन साल के लिए 48 हजार रुपये का अनलिमिटेड किलोमीटर मेंटेनेंस पैकेज शामिल है. इसके अलावा Carnival के प्रेस्टीज और प्रीमियम वेरियंट के साथ 36,560 रुपये का रियर सीट एंटरटेनमेंट यूनिट भी दे रही है.

कंपनी ने खास EMI स्कीम ‘ईएमआई हॉलिडे प्लान’ भी लॉन्च की है. इसके तहत कार खरीदने वाले ग्राहकों को 2 महीने तक EMI में छूट मिलती है. फ्लेक्सिबल EMI ऑप्शन के तहत कंपनी ग्राहकों को हर साल तीन ईएमआई को 50 प्रतिशत तक कम कराने की भी सुविधा दे रही है. EMI की तीसरी स्कीम की बात करें तो इसमें यूजर्स को लो-ईएमआई प्लान ऑफर किया जा रहा है. इसमें कंपनी पहले 6 महीनों के लिए प्रति एक लाख रुपये पर 767 रुपये की ईएमआई ऑफर कर रही है.

ये भी पढ़ें : Honda की इन कारों पर जबरदस्त ऑफर्स, मिल रहा 2.5 लाख का कैश डिस्काउंट, अभी जानें डिटेल्स

Carnival वीआईपी सीटों, दोहरी पैनल इलेक्ट्रिक सनरूफ, ट्राईज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्मार्ट एयर प्यूरीफायर, और पावर स्लाइडिंग डोर सहित कई फीचर्स के साथ आती है. कार्निवल 37 कनेक्टेड फीचर्स से भी लैस है. लॉकडाउन के चलते किआ कार्निवल के सेल में थोड़ी गिरावट आई है.Kia Motors ने अपनी MPV कार कार्निवल (Carnival) को फरवरी में लॉन्च किया था. इसके प्रीमियम (Carnival Premium) वेरिएंट की शोरूम कीमत 24.95 लाख रुपए, प्रेस्टीज (Carnival Prestige) वेरिएंट की कीमत 28.95 लाख रुपए और लिमोजीन (Carnival Limousine) वेरिएंट की शोरूम कीमत 33.95 लाख रुपए है. कार के लॉन्च पर किया मोटर्स इंडिया ने कहा कि इस कार की बुकिंग खुलने के पहले ही दिन इसे 1,400 से अधिक बुकिंग मिली थीं.

ये भी पढ़ें : ये हैं भारत की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, जानिए अपनी फेवरेट गाड़ी का नंबर

कार्निवल तीन वेरिएंट्स (Premium, Prestige, Limousine) और तीन सिटिंग लेआउट्स में उपलब्ध है. टॉप वेरिएंट Limousine 7-सीटर है, मिड वेरिएंट Prestige 7 और 9-सीटर के ऑप्शन के साथ आती है. जब कि एंट्री-लेवल Premium वेरिएंट में 7 और 8 सीट्स में आ रही है.

फीचर्स
किआ कार्निवल की मार्केट में टक्कर एमपीवी सेगमेंट पर राज करने वाली टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) से होगी. कार्निवल अपनी राइवल से कहीं ज्यादा प्रीमियम है और ये फीचर्स के मामले में भी इनोवा से आगे है. Kia ने इस कार में डुअल पैनल इलेक्ट्रिक सनरूफ, लेग रेस्ट्स के साथ वीआईपी सीट्स, रियर सीट पर 10.1 इंच का डुअल टचस्क्रीन एंटरटेनमेंट सिस्टम, वन टच स्लाइडिंग डोर्स जैसे कई खास फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा इस कार में Kia की UVO Connect कनेक्टिविटी भी मिलेगी. कार में 37 कनेक्टेड फीचर्स हैं, जिन्हें आप अपनी स्मार्टवॉच से एक्सेस कर सकते हैं.





Source link