MP Weather Alert: बारिश पर लगा ब्रेक, बढ़ी उमस और गर्मी, 2 दिन बाद बूंदा-बांदी के आसार | bhopal – News in Hindi

MP Weather Alert: बारिश पर लगा ब्रेक, बढ़ी उमस और गर्मी, 2 दिन बाद बूंदा-बांदी के आसार | bhopal – News in Hindi


मध्य प्रदेश में अब कुछ दिनों तक तेज बारिश की संभावना नहीं है. सांकेतिक फोटो.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अगस्त में लगातार बारिश (Rain) के बाद अब सितंबर के महीने में लगातार बढ़ रही धूप से लोग परेशान हैं. धूप के चलते तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है.

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में फिलहाल कोई मानसूनी सिस्टम सिस्टम सक्रिय ना होने से बारिश (Rain) पर ब्रेक है. लोग गर्मी और तीखी धूप से परेशान हैं. लगातार बढ़ रहे तापमान ने लोगों को परेशान कर दिया है. अगस्त में लगातार बारिश के बाद अब सितंबर के महीने में लगातार बढ़ रही धूप से लोग परेशान हैं. धूप के चलते तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है. 11 जिलों में तापमान 35 डिग्री के पार रिकॉर्ड हुआ है. जबकि बीते अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में लगातार बारिश से प्रदेश के 19 से ज्यादा जिलों में बाढ़ आ गई थी.

मध्य प्रदेश में बीते सोमवार को खरगोन में सबसे ज्यादा 36 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ. इसके साथ ही सीधी, टीकमगढ़ तापमान 35.8 डिग्री दर्ज हुआ तो उमरिया, सतना, रीवा, खजुराहो में 35.2 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. नॉगांव 35.3 डिग्री, दमोह 35 डिग्री, ग्वालियर 35.6 डिग्री, होशंगाबाद 35.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ.

10 सितंबर को एक और सिस्टम बनने के संकेत
मौसम विभाग का कहना है कि 10 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है. जिससे मानसून की गतिविधियां मध्यप्रदेश में बढ़ सकती हैं. सप्ताह के अंत में या अगले सप्ताह की शुरुआत में पश्चिमी राजस्थान से मानसून की वापसी शुरू हो सकती है. यानि मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं.ये भी पढ़ें: भोपाल में कोरोना पर ब्रेक लगाने एंटीबॉडी सर्वे शुरू, 7500 लोगों का होगा रैंडम टेस्ट

20 सितंबर को होनी है मानसून की विदाई
मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई 20 सितंबर को होनी है पश्चिमी राजस्थान में मानसून की विदाई के संकेत मिलने लगे हैं. उनके पक्ष में राजस्थान से अगले हफ्ते से हो सकती है. राजस्थान में मानसून की विदाई की दो से तीन हफ्ते बाद प्रदेश से मानसून की विदाई शुरू होती है.





Source link