- Hindi News
- Career
- NCHM JEE 2020| National Testing Agency Released The Results Of NCHM JEE 2020, The Exam Was Conducted On August 29
26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NCHM) जेईई 2020 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल रिजल्ट पोर्टल nchmjee.nta.nic.in पर अपना स्कोर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। राष्ट्रीय एजेंसी ने नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एनसीएचएम) जेईई 2020 का आयोजन 29 अगस्त को किया था।
पहले 25 अप्रैल को होनी थी परीक्षा
NTA ने NCHM जेईई 2020 के लिए जनवरी 2020 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसके मुताबिक परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल 2020 को किया जाना था। लेकिन, कोरोना महामारी के चलते परीक्षा के आयोजन को स्थगित कर दिया गया। इसके बाद अगस्त के आखिरी सप्ताह में आयोजित दुई प्रवेश परीक्षा के परिणामों की घोषणा की सितंबर में की गई। NCHM जेईई प्रवेश परीक्षा के जरिए देश भर के शिक्षण संस्थानों में हॉस्पिटैलिटी एवं होटल एडमिनिस्ट्रेशन में बीएससी कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।
ऐसे देखें रिजल्ट:
- सबसे पहले परीक्षा पोर्टल nchmjee.nta.nic.in पर जाएं।
- यहां होम पेज पर NCHM जेईई 2020 स्कोर कार्ड लिंक पर क्लिक करें ।
- अब नए पेज पर अपना एप्लीकेशन नंबर आदि भरकर सबमिट करें।
- डिटेल्स भरते हुए ही कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड देख पाएंगे।
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
0