- Hindi News
- Local
- Mp
- Prime Minister Will Address The Urban Street Vendors Of The State Through Video Conferencing
इंदौर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के तहत 10 हजार रुपए का ऋण प्रदान किया जा रहा है।
- प्रधानमंत्री एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, फेसबुक लाइव के जरिए प्रदेश के शहरी पथ विक्रेताओं को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रदेश के शहरी पथ विक्रेताओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह साढ़े 10 बजे सांवेर निवासी झाड़ू बनाने वाले छगन लाल वर्मा से लाइव चर्चा करेंगे। स्ट्रीट वेंडर लोन योजना के तहत यह चर्चा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। इसके लिए सांवेर के एसडीएम कार्यालय के निकट आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि इस स्कीम में जिले में 24 हजार 184 पात्र हितग्राही हैं। इनमें से 24 हजार 176 हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र जारी कर दिए गए हैं। बैंकों द्वारा 10 हजार 732 प्रकरण स्वीकृत कर 8 हजार 200 हितग्राहियों को 10-10 हजार रुपए की राशि वितरित कर दी गई है।
राजबाड़ा, 56 दुकान पर लाइव प्रसारण
इसका लाइव प्रसारण सुबह 9.30 बजे से रवींद्र नाट्य गृह के साथ-साथ राजबाड़ा, 56 दुकान व मालवा मिल चौराहे पर किया जाएगा।रवींद्र नाट्य गृह में आयोजित कार्यक्रम में पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया जाएगा। कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व महापौर, पूर्व सभापति, पूर्व एमआईसी सदस्य, पूर्व पार्षद भी रहेंगे। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के अंतर्गत 10 हजार रुपए का ऋण प्रदान किया जा रहा है। इसका ब्याज सरकार देगी।
0