भोपाल (कीर्ति गुप्ता)17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बच्चियों से यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां को भोपाल पुलिस ने 15 जुलाई को कश्मीर से गिरफ्तार किया था। – फाइल फोटो
- नाबालिग बच्चियों को शराब पिलाकर और पोर्न दिखाकर रेप करता था प्यारे मियां
- शाहपुरा पुलिस ने अदालत में प्यारे समेत 7 आरोपियों के खिलाफ 471 पेज का चालान पेश किया
प्यारे मियां ने अपनी सहयोगी स्वीटी उर्फ हम्टी के साथ मिलकर 11 जुलाई की रात विष्णु हाईटेक सिटी स्थित फ्लैट में नाबालिग बच्चियों को शराब पिलाकर डांस कराया और उनका लैंगिक शोषण किया। प्यारे मियां अनुसूचित जाति की नाबालिग बच्चियों को घर पर काम के बहाने रखकर उन्हें जबरदस्ती शराब पिलाकर और पोर्न मूवी दिखाकर उनके साथ रेप करता था। मेडिकल की जांच रिपोर्ट में ज्यादती की शिकार हुई पीड़ित बच्ची का डीएनए प्रोफाइल आरोपी प्यारे मियां से मैच हो गया है।
यह खुलासा शाहपुरा पुलिस ने अदालत में पेश चालान में किया है। मंगलवार को विशेष न्यायाधीश आलोक अवस्थी की अदालत में डीएसपी रिचा जैन ने प्यारे मिंया सहित 7 आरोपियों 471 पेज का चालान पेश किया। इस मामले की विवेचना कर रहीं डीएसपी रिचा जैन ने अदालत में पेश चालान में गवाहों के बयान के आधार पर खुलासा किया है कि विष्णु हाइटेक सिटी स्थित फ्लेट पर प्यारे मिंया शराब पीकर नाबालिग बच्चियों को डरा धमकाकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता था।
तीन साल की उम्र से ही नानी इंदौर में प्यारे मियां के घर ले जाती थी
नाबालिग पीड़िता ने पुलिस को बयान में बताया जब वो तीन साल की थी तब नानी उसे व बहन को लेकर प्यारे मियां उर्फ अब्बा के इंदौर में लालाराम नगर पलासिया वाले घर खाना बनाने का काम करने लगी थी। पीड़िता की मौसी ने एक दिन कहा कि अब्बू नई लड़की चाहते है। इसके बाद अब्बू ने मेरी मौसी को 30 हजार और नानी को 20 हजार रूपये दिए।
फिर नानी मुझे एक दो दिन बाद इंदौर लेकर गई, वहां अब्बू ने मुझे शॉर्ट पेन्ट और टी-शर्ट लाकर दिए फिर बोला कि यहाँ पर सिर्फ ऐसे ही कपड़े पहना करों फिर उसी रात को अब्बू ने मुझे शराब पिलाई और कमरे में ले जाकर गंदी फिल्म दिखाई और मेरे साथ बुरा काम किया।
लॉकडाउन के पहले प्यारे मियां ने इंदौर में पीड़िता के साथ ज्यादती की थी और फिर भोपाल के शाहपुरा स्थित फ्लैट पर लगातार तीन दिन तक बुलाता रहा और रेप किया। रमजान में भी हर दो-तीन में प्यारे मियां फ्लैट पर आता था और मुझे शराब पिलाकर गलत काम करता था।
रहवासियों का बयान- सोसाइटी के तीन फ्लैट पर किया था अवैध कब्जा
चालान में विष्णु हाईटेक सिटी में रहने वाले चार रहवासियों ने भी अपने बयान में कहा है कि घटना स्थल वाले फ्लैट नंबर बी 2- 402 पर कई सालों से प्यारे मियां का अवैध कब्जा है। प्यारे ने विष्णु हाईटेक के फ्लैट नंबर 501 तथा 604 पर पर पहले से कब्जा कर रखा था। वो यहां पर अपने नाबालिग लड़कियों को लाता था और पार्टी करता था। 402 नंबर के फ्लैट पर 11 जुलाई की रात किसी बच्ची के साथ ज्यादती की बात पता चली थी।
इन आरोपियों के खिलाफ चालान पेश
चालान में जिन आरोपियों के खिलाफ शाहपुरा पुलिस ने चालान पेश किया गया है। उनमें प्यारे मियां, असिस्टेंट स्वीटी विश्वकर्मा, राबिया बी, गुलशन नईम, खुर्शीद आलम, उवैश और अनस शामिल हैं।
0