जबलपुर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विजय नगर स्थित बिजली कार्यालय में हर जगह पानी भरा होने के कारण बिल जमा करने आ रहे उपभोक्ताओं को खड़े होने तक के लिए जगह नसीब नहीं हो रही है। जरा सी बारिश में ही कार्यालय परिसर तलैया का रूप ले लेता है। पिछले दिनों हुई बारिश से यहाँ इतना अधिक पानी भर गया है कि अभी भी लोगों का कार्यालय तक पहुँचना संभव नहीं हो रहा है।
आम जनता के साथ ही यहाँ के अधिकारी-कर्मचारी भी परेशान हैं। वरिष्ठ अधिकारी तो अपने चार पहिया वाहन सीधे कार्यालय तक ले जाते हैं मगर कर्मचारियों को तो अपने वाहन बाहर ही खड़े करने पड़ रहे हैं जो गंदे पानी में घुसकर कार्यालय तक पहुँच रहे हैं।
सिविल विभाग को दिया प्रस्ताव, कार्य शुरू नहीं
सूत्र बताते हैं कि विजय नगर परिसर में पानी भरने की शिकायत काफी पहले से है। पिछले साल से यहाँ यह स्थिति निर्मित हो रही है। इस समस्या के निराकरण के लिए बिजली कंपनी के सिविल विभाग को अनेकों बार बताया गया है। यहाँ तक कि जो-जो कार्य कराए जाने हैं उनका प्रस्ताव तक बनाकर दिया गया है मगर सिविल विभाग द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते यह समस्या लगातार बनी हुई है।
0