KXIP Coach anil kumble reveals about new role of kings eleven punjab opener chris gayle during ipl 2020 | IPL 2020: अनिल कुंबले का खुलासा, अलग रोल में नजर आएंगे क्रिस गेल

KXIP Coach anil kumble reveals about new role of kings eleven punjab opener chris gayle during ipl 2020 | IPL 2020: अनिल कुंबले का खुलासा, अलग रोल में नजर आएंगे क्रिस गेल


नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (Ghris Gayle). गेल इस बार आईपीएल 13 में आपको किंग्स इलवेन पंजाब की टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे. इस बीच पंजाब की टीम के हेड कोच अनिल कुंबले ने खुलासा किया है कि इस बार के आईपीएल के दौरान यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का किरदार काफी अलग रहने वाला है. ऐसे में आइए इस लेख में जानते हैं कि गेल आईपीएल 2020 (IPL 2020) के दौरान किस अवतार में नजर आएंगे. 

युवा खिलाडियों के लिए क्रिस गेल मेंटोर- कुंबले 
 
हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने बताया है कि क्रिस गेल किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Eleven Punjab) की टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं. भारत के दिग्गज लेग स्पिनर रहे कुंबले ने कहा कि हम क्रिस गेल को मात्र एक बल्लेबाज के रूप में नहीं देख रहे हैं.

हर कोई जानता है कि गेल में बॉल को हिट करने की लाजवाब काबिलियत है. ऐसे में गेल के नेतृत्व के तहत हमारी कोशिश रहेंगी कि वह टीम के युवाओं का मार्गदर्शन करें. ताकि उन खिलाड़ियों को आईपीएल 13 (IPL 13) के दौरान बल्ले से कमाल करने में आसानी हो और वे उनसे से काफी कुछ सीख सकते हैं. क्रिस गेल हमारे लिए एक सलामी बल्लेबाज के साथ मेंटोर का रोल भी अदा करेंगे. जो टीम के लिए लाभदायक सिद्द होगा.

गौरतलब है कि इन दिनों किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम अभ्यास सत्र में जमकर मेहनत कर रही है और रणनीतियां बना रही है. गेल का यह नया रोल उसी रणनीति का हिस्सा है. 

गेल का आईपीएल में नहीं कोई तोड़

क्रिस गेल आईपीएल के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में शुमार हैं. यह लाजिमी है क्योंकि फटाफट क्रिकेट में गेल का बल्ला जिस कदर कहर ढाहता है, उसके गवाह हम सब हैं. वहीं अगर आईपीएल के दौरान क्रिस गेल के प्रदर्शन के बारे में जितनी बात की जाए उतना कम है.

मालूम हो क्रिस गेल दुनिया की इस सबसे बड़ी लीग में गेल सर्वाधिक 326 छक्के और 6 शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. साथ ही आईपीएल के दौरान ही गेल ने टी20 क्रिकेट (T20) की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी नाबाद 175 रन भी खेली है. 

LIVE TV





Source link