From today to Thursday, the main market, every Friday, Malakhedi-Rasulia will remain closed; Businessmen held decision | आज से गुरुवार को मुख्य बाजार, हर शुक्रवार काे मालाखेड़ी-रसूलिया रहेगा बंद; व्यापारियाें ने बैठक कर लिया निर्णय

From today to Thursday, the main market, every Friday, Malakhedi-Rasulia will remain closed; Businessmen held decision | आज से गुरुवार को मुख्य बाजार, हर शुक्रवार काे मालाखेड़ी-रसूलिया रहेगा बंद; व्यापारियाें ने बैठक कर लिया निर्णय


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Hoshangabad
  • From Today To Thursday, The Main Market, Every Friday, Malakhedi Rasulia Will Remain Closed; Businessmen Held Decision

होशंगाबाद18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बाजार में ऐसा रहता नजारा, व्यापरियों में बढ़ा संक्रमण का डर

  • आम दिनों में रात 8 बजे तक बंद हो जाएगा बाजार

रविवार का लाॅकडाउन खत्म हाेने के बाद अब रविवार काे दुकानें खुलनें लगी हैं। अब व्यापारियाें ने पहले की तरह गुरुवार काे मुख्य बाजार और शुक्रवार रसूलिया, गैरिज लाइन, मालाखेड़ी का बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। कोरोना के संक्रमण से एहतियात के लिए व्यापरियों ने यह फैसला लिया है। गुरुवार 10 सितंबर से ही यह व्यवस्था लागू हाे जाएगी। दाेनाें दिन के बंद से मेडिकल, सब्जी और हाेटलाें काे पहले की तरह छूट रहेगी। ये दुकानें उक्त क्षेत्राें में गुरुवार-शुक्रवार काे भी खुल रहेंगी।

खास बात है कि बाजार आम दिनाें में 7 बजे से बंद हाेना शुरू हाेगा और रात 8 बजे तक हर हाल में बाजार बंद हाे जाएगा। रविवार काे लाॅकडाउन खत्म हाेने के बाद सप्ताह में एक दिन बाजार बंद रहना है। इसलिए व्यापारी संघ ने बुधवार काे बैठक की। इसमें अधिकांश संगठनाें ने निर्णय लिया कि पहले की तरह गुरुवार और शुक्रवार काे बाजार बंद रखा जाए। इस पर सभी सहमत हैं।

व्यापारी महासंघ अध्यक्ष राजकुमार खंडेलवाल और सचिव मनाेहर बड़ानी ने बताया कपड़ा, रेडिमेड, सराफा, किराना दुकान, बर्तन, शू-सेंटर,मोबाइल और जनरल स्टोर के व्यापारी बाजार बंद व्यवस्था में शामिल रहेंगे। बुधवार को बैठक के बाद शहर में मुनादी करा दी गई है।

रात 8 बजे पूरी तरह बंद हाे जाएगा शहर का बाजार
व्यापारियाें ने बैठक में यह भी निर्णय लिया कि बाजार काे आम दिनाें में शाम 7 बजे से बंद करना शुरू कर दिया जाएगा। रात 8 बजे तक बाजार पूरी तरह बंद हाे जाएगा। सुबह 8 बजे से बाजार खुलना शुरू हाे जाएगा। आम लाेगाें काे अब रात में देर तक दुकानें खुली नहीं मिलेंगी।

बर्तन बाजार भी रहेगा बंद, बाकी दिन 9 बजे खुलेगा
बर्तन व्यापारी संघ और बर्तन व्यापारियाें ने गुमास्ता एक्ट के तहत गुरुवार को अपनी दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है। बर्तन व्यापारी संघ के प्रमुख कैप्टन किशाेर करैया ने बताया-लगातार कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं। दाे दिन बाजार बंद रखा जाएगा। बाकी दिन बर्तन दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी।

जिले में अभी कहीं भी नहीं लगेगा साप्ताहिक बाजार
जिले में हर सप्ताह लगने वाला साप्ताहिक बाजार अभी नहीं लगेगा। इस पर राेक है। एडीएम जीपी माली ने बताया सप्ताह में एक दिन बाजार बंद रखने का निर्णय व्यापारियाें का है, हमारी ओर से लाॅकडाउन खत्म कर दिया गया है। यह जरूर है कि अभी साप्ताहिक बाजार अभी नहीं लगेगा।

काेराेना संक्रमित बढ़ेे, बुधवार काे जिले में 38 पॉजिटिव मिले; अब तक 808 संक्रमित
हाेशंगाबाद| जिले में लगातार काेराेना के संक्रमित सामने आ रहे हैं। बुधवार काे जिले में काेराेना के 38 नए संक्रमित मिले। इससे जिले में रिकवरी दर कम हुई है और संक्रमण दर बढ़ गई है। बुधवार काे जिले में 808 पाॅजिटिव केस हाे गए हैं अभी भी 264 केस एक्टिव हैं। जबकि 13 मरीजाें काे ही बुधवार काे डिस्चार्ज किया गया है। वहीं काेराेना से 27 संक्रमिताें की माैत हाे चुकी है। बुधवार काे जिले में 18 केस इटारसी, 4 बाबई, 7 सिवनी मालवा, 4 डाेलरिया, 2 बनखेड़ी, 2 पिपरिया, 1 हाेशंगाबाद में पाॅजिटिव केस मिले हैं।

बेटे के बाद पिता भी संक्रमित
बनखेड़ी : बनखेड़ी में बेटे के कोरोना संक्रमित निकलने के दूसरे दिन पिता की भी रिपाेर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अब बनखेड़ी में 6 एक्टिव केस हाे गए हैं। बीएमओ डॉ. जेएस परिहार ने बताया पुराना बाजार क्षेत्र निवासी 60 वर्षीय वृद्ध तेज बुखार एवं सर्दी-जुकाम की जांच कराने के लिए बुधवार को अस्पताल आया था। जांच रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है।

0



Source link