Indore Robbery News: Madhya Pradesh Woman Handbag Snatched By Miscreants In Indore | भाई के साथ अस्पताल जा रही महिला का पर्स बाइक सवार बदमाशों ने लूटा, एक आरोपी पकड़ाया

Indore Robbery News: Madhya Pradesh Woman Handbag Snatched By Miscreants In Indore | भाई के साथ अस्पताल जा रही महिला का पर्स बाइक सवार बदमाशों ने लूटा, एक आरोपी पकड़ाया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore Robbery News: Madhya Pradesh Woman Handbag Snatched By Miscreants In Indore

इंदौर19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस ने दो दिन बाद आरोपी को गिऱफ्तार कर केस दर्ज किया।

  • इरफान ने पुलिस को बताया कि घटना 7 सितंबर की सुबह 11 बजे वैष्णव कॉलेज के सामने हुई थी

भाई के साथ उज्जैन से इंदौर आ रही एक महिला के हाथ से बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर बैग लूट लिया। जैसै ही उन्होंने झपट्टा मारा तो बाइक सवार भाई-बहन गिर गए। बहन को पैर में चोट लगी है। पुलिस ने दो दिन बाद आरोपी को गिऱफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। अभी एक आरोपी फरार है।

बाणगंगा पुलिस के अनुसार उज्जैन के श्री कृष्ण कॉलोनी में रहने वाले 28 साल के इऱफान ने लूट की शिकायत दर्ज करवाई है। इरफान ने पुलिस को बताया कि घटना 7 सितंबर की सुबह 11 बजे वैष्णव कॉलेज के सामने हुई थी। इरफान अपनी बहन को अस्पताल में चेक अप करवाने के लिए अपनी बाइक से इंदौर ला रहा था। इंदौर में ही बहन का ससुराल है इसलिए वह चेकअप के बाद उसे ससुराल छोड़कर जाने वाला था। वे दोनों वैष्णव कॉलेज के सामने पहुंचे तभी उनके समानांतर बाइक पर दो बदमाश आए। पीछे वाले ने इरफान की बहन के हाथ में झपट्टा मारकर पर्स खींच लिया। महिला ने पर्स पकड़ना चाहा, लेकिन वह बदमाश खींच चुका था। इसी दौरान असंतुलित होकर दोनों भाई-बहन चलती गाड़ी से गिर गए। महिला के पैर में चोट लगी। फिर वे दोनों थाने पहुंचे। वहां पुलिस ने जांच की बात कही। दो दिन बाद पुलिस ने अरविंदो अस्पताल के पीछे की एक कॉलोनी में रहने वाले बदमाश विशाल कौशल को पकड़ा है। उसकी इरफान ने पहचान भी कर ली है। अब पुलिस विशाल के दूसरे साथी की तलाश कर रही है।

0



Source link