- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Liquor Smuggling In Bhopal Pukhraj Hotel; Madhya Pradesh Excise Department Team Seized Large Quantity Of Illicit Liquor
भोपाल3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल आबकारी टीम ने होटल में जाकर ही कार्रवाई की। ट्रक के साथ आरोपियों को पकड़ा।
- आबकारी अधिकारी ने कहा- होटल प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा
- सोम ग्रुप का भी नाम आया, बताया जाता है कि शराब उन्हीं के बंद बार तक जानी थी
भोपाल में आबकारी विभाग लगातार शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। गुरुवार दोपहर टीम ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन के सामने पूर्व मंत्री के होटल से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की। मौके से 20 शराब की पेटियों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी कबाड़ से भरे ट्रक से इसे सप्लाई करने जा रहे थे। यह शराब पुखराज होटल से सोम ग्रुप के किसी बंद बार ले जाना बताया गया है। मामले में होटल प्रबंधन का कहना है कि हम लोगों को कोई जानकारी नहीं है। हमारे यहां पिछले हिस्से में यह बार किराए पर है।

आबकारी विभाग ने 20 पेटी शराब के साथ दो लोगों को पकड़ा है।
आबकारी विभाग की टीम के अधिकारी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार दोपहर हबीबगंज रेलवे स्टेशन के पास पुखराज होटल से शराब तस्करी की सूचना मिली थी। मौके पर दबिश देकर दो आरोपी और ट्रक को जब्त किया। यह होटल के पिछले हिस्से से शराब लेकर सोम ग्रुप के एक बार तक पहुंचाई जानी थी। पूछताछ में आरोपियों के साथ 20 पेटी अवैध शराब भी पकड़ी गई। मामले में पुखराज होटल के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, क्योंकि शराब वहीं से जब्त की गई है। इसके साथ सोम ग्रुप और अन्य संबंधित सभी जिम्मेदारों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
होटल प्रबंधन का कहना- बार किराए पर है
यह होटल पूर्व वन मंत्री सरताज सिंह का बताया जाता है। मामले में होटल प्रबंधन से संपर्क करने का प्रयास किया। पुखराज होटल के पिछले हिस्से यह बार किसी रोहित नाम के व्यक्ति को किराए पर दिया गया है। वही इसका संचालन करता है। होटल प्रबंधन का इससे कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि, होटल प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराया गया रोहित का नंबर बंद आ रहा है। इसके बाद दोबारा होटल प्रबंधन से संपर्क किया। वहां तैनात गार्ड शारदा प्रसाद ने बताया कि कार्रवाई हुई है, लेकिन इस संबंध में अधिक जानकारी उनके पास नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अधिकारी ही बता सकते हैं।
0