- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Madhya Pradesh Indore Rain Latest News; Moderate To Heavy Rains In Mangalia And Dewas Naka Area
इंदौर8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर में देवास नाका, मांगलिया सहित कई क्षेत्रों में तेज बारिश हुई।
- मौसम विभाग के अनुसार, 15 सितंबर से मानसून राजस्थान के रास्ते विदा होने लगेगा
- मानसून पिछले चार सालों की अपेक्षा जल्दी आया था और जल्दी विदा भी हो रहा है
गुरुवार को सुबह तेज धूप के बाद दोपहर करीब 3 बजे अचानक मौसम ने करवट ली और कुछ देर झमाझम बारिश हुई। इसके बाद रिमझिम का दौर जारी रही। हालांकि तेज बारिश शहर के एक हिस्से में हुई। मांगलिया, देवास नाका क्षेत्र में बादल तेज बरसे। हालांकि, बारिश के लिहाज से इस बार सितंबर 10 साल में सबसे कमजोर साबित हो रहा है। गुरुवार को भी जोड़ा जाए तो बीते 10 दिन में इसके अलावा 3 सितंबर को कुछ घंटों के लिए जोरदार बारिश हुई थी। बाकी दिन बादल छाए और शहर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार अब कोई सक्रिय सिस्टम नहीं बन रहा है। 15 सितंबर से मानसून राजस्थान के रास्ते विदा होने लगेगा। शहर में अब तक करीब 40 इंच बारिश हो चुकी है। हालांकि यह औसत 34 इंच से ज्यादा है। इस बार मानसून पिछले चार सालों की अपेक्षा जल्दी आया था, लेकिन विदाई भी जल्दी हो रही है। वैसे मानसून की अवधि 1 जून से 30 सितंबर तक मानी जाती है।
2019 में 28 जून को मानसून आया और 31 जनवरी तक बारिश हुई2018 में 22 जून को घोषित हुआ और 25 सितंबर तक सक्रिय रहा2017 में 25 जून से 20 सितंबर तक रहा2016 में 22 जून को मानसून आया और 15 सितंबर तक रहा
सीजन में सिर्फ 6 बार सिस्टम बना- 1, 18, 30 जून, 3 जुलाई, 22 अगस्त को हुई बारिश से इंदौर का कोटा पूरा हो गया। इसमें भी 22 अगस्त को 12.5 इंच बारिश से आंकड़ा एकदम 20 इंच से बढ़कर 32 इंच पर पहुंच गया था।
सितंबर में अब तक दो दिन पानी गिरा- 10 दिन में आज को छोड़कर सिर्फ 3 सितंबर को 2.8 इंच बारिश हुई। बाकी दिनों में कभी-कभार कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई।
आगे क्या? सिस्टम सक्रिय नहीं हो रहा- मौसम विशेषज्ञ अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में सिस्टम नहीं बन रहे हैं। बंगाल की खाड़ी से कुछ नमी आ रही है, पर तेज बारिश के आसार नहीं हैं।
0