पीएम नरेंद्र मोदी. (File Photo)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीजेपी (BJP) पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन को खास बनाने के लिए 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाने जा रही है.
इसके साथ ही हर जिले के 70 गांवों में स्वच्छता अभियान एवं प्लास्टिक से मुक्ति का संकल्प दिलाना, प्रत्येक जिला मुख्यालय में 70 सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता का कार्य, प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व पर 70 वर्चुअल कांफ्रेंस का आयोजन तथा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कार्यों पर केंद्रित 70 स्लाइडों की प्रदर्शनी को प्रसारित किये जाने के काम किये जाएंगे.
25 से होगा ये अभियान शुरू
पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितम्बर से ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को जनता तक पहुंचाने का अभियान शुरू किया जाएगा, जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान आत्मनिर्भर भारत की थीम पर केंद्रित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के सिद्धांतों स्वदेशी, खादी, स्वाबलंबी, सादगी तथा स्वच्छता के बारे में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.समिति का किया गया गठन
इन सभी कामों को पूरा करने और निगरानी के लिए प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश स्तर पर एक समिति का गठन किया है. इस समिति में प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, मुख्य प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय, कटनी के पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, प्रवक्ता राहुल कोठारी, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विकास बोंद्रिया शामिल हैं.