Robbery In Bhopal Habibganj; Goods Worth Rs Four Lakh Seized, Two Arrested | पुलिस ने पकड़ा तो ठहाके लगाकर चोर बोला- चोरी करना मेरा शौक, नशे में चोरियों करता हूं

Robbery In Bhopal Habibganj; Goods Worth Rs Four Lakh Seized, Two Arrested | पुलिस ने पकड़ा तो ठहाके लगाकर चोर बोला- चोरी करना मेरा शौक, नशे में चोरियों करता हूं


भोपाल22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस के सामने ही अपने चोरी के तरीकों और शौक को ठहाके लगाते हुए बताता आरोपी।

  • पांच चोरियों का खुलासा, चार लाख रुपए से अधिक कीमत का माल बरामद
  • दो गिरफ्तार, एक आरोपी पर पांच हजार रुपए का इनाम भी रखा हुआ था

भोपाल की हबीबगंज पुलिस ने एक बेशर्म चोर पकड़ा है। चोरी करना उसका शौक है। घर में घुसने के बाद जो हाथ आ जाए वह ले जाता है। नकली सोने के जेवर से लेकर पंखे तक चुरा लेता है। 2009 में उसने पहली चोरी की थी। उसके बाद से अब तक वह 30 से ज्यादा जगहों पर चोरी कर चुका है। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद ठहाके लगाते हुए पत्रकारों से बोला- सबके अपने शौक होते हैं। तुम्हें कैमरा चलाने का शौक है। मुझे चोरी करने का शौक है।

पुलिस ने चोरी के मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक आरोपी राजेश पर 5 हजार रुपए का इनाम भी रखा है।

पुलिस ने चोरी के मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक आरोपी राजेश पर 5 हजार रुपए का इनाम भी रखा है।

हबीबगंज पुलिस ने गुरुवार की रात टीटी नगर निवासी 50 वर्षीय बबलू उर्फ प्रकाश और सूखीसेवनिया निवासी 20 साल के राजेश भील उर्फ अप्पू को पकड़ा। राजेश पर श्यामला हिल्स ने 5 हजार रुपए का इनाम रखा था। पूछताछ में उन्होंने हबीबगंज थाना क्षेत्र में 5 चोरी की वारदातें कबूल कीं। उनके पास से सोने-चांदी के जेवर, पंखा, गीजर और गैस सिलेंडर समेत कुल 4 लाख 30 हजार रुपए का माल जब्त किया।

आरोपी घर में घुसने के बाद जो हाथ लगता, उसे अपने साथ ले जाते थे।

आरोपी घर में घुसने के बाद जो हाथ लगता, उसे अपने साथ ले जाते थे।

बोला- गरीब का घर था

हबीबगंज के एक मकान में चोरी करने के बारे में बबलू ने हंसते हुए कहा- मकान गरीबों का था। इसीलिए जेवर भी गरीबों जैसे हैं। उनके पास तो राशन कार्ड तक नहीं था।

वारदात करने का तरीका

आरोपी दिन में घूमकर सूने मकानों को निशाना बनाते थे। इसके बाद वे घर के आसपास ही घूमने लगते थे। रात होने पर नशा करने के बाद घर में घुस जाते थे। सबसे पहले सोने-चांदी के जेवर और नकदी की तलाश करते। उसके साथ जितना सामान उठाने में आसानी उसे भी अपने साथ ले जाते। जल्द से जल्द चोरी करके निकल जाते थे।

पुलिस ने लगातार निगरानी के कारण पकड़ा

दोनों आरोपी बीते कई दिनों से चोरी कर रहे थे। मुख्य आरोपी बबलू उर्फ प्रकाश वर्ष 2009 से चोरी की वारदातें कर रहा है। उसके खिलाफ शहर के कई इलाकों में चोरी की वारदातें दर्ज थीं। चोरी के अलावा आर्म्स एक्ट में भी वह गिरफ्तार हो चुका है।

पुलिस को और कुछ खुलासों की उम्मीद

पुलिस को मामले में आरोपियों से पूछताछ के बाद और कुछ खुलासों की उम्मीद है। आरोपियों के रिकॉर्ड को देखते हुए पुलिस उनकी रिमांड लेने की तैयारी में है।

0



Source link