चोर से माल बरामद कर लिया गया है
चोर की गिरफ्तारी (Arrest) पर 5 हजार का इनाम घोषित था. वो वारदात को किस तरह अंजाम देता था, ये भी मीडिया (Media) के सामने बताया.
ये पूरा मामला हबीबगंज थाना क्षेत्र का है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी बबलू उर्फ प्रकाश औऱ राजेश भील उर्फ अप्पु को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने थाना हबीबगंज क्षेत्र में ही पांच चोरी की वारदात करना कबूल किया. आरोपियों के पास से चोरी किये गए सोने चांदी के जेवर, पंखा, गीजर, गैस सिलेंडर सहित चार लाख तीस हजार रुपए का चोरी का सामान बरामद किया गया.
पाक्सो एक्ट में फरार था राजेश
आरोपी राजेश भील उर्फ अप्पु ग्राम अब्दुल्ला बरखेडी थाना सुखी सेवनिया का रहने वाला है. उसके खिलाफ श्यामला हिल्स थाने में पाक्सो एक्ट का मामला दर्ज है. उस पर 5000 का इनाम भी घोषित था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. जब हबीबगंज पुलिस ने आरोपी राजेश और उसके दोस्त बबलू को गिरफ्तार किया तो राजेश बड़ी बेशर्मी से मीडिया के सामने ठहाके लगाता नजर आया. वो वारदात को किस तरह अंजाम देता था, ये भी मीडिया के सामने बताया.राजेश ने कहा वह नशे की हालत में चोरी करता है. चोरी करना उसका शौक है और उसे इस तरीके की अपराधिक वारदातों करने में बड़ा मजा आता है.
गरीब के घर चोरी
चोर ने इस बात को भी कबूल किया है कि उसने एक गरीब के घर से आर्टिफिशियल ज्वेलरी को सोने के जेवर समझकर चुरा लिया था. उसने घर की तलाशी ली तो उसे वहां गरीबी रेखा का राशन कार्ड नहीं मिला. चोर राशन कार्ड से यह पता लगाना चाहता था कि यह घर गरीब का है या फिर किसी अमीर का.