Camps will be organized for migrant laborers, unemployed youth and women | प्रवासी श्रमिको, बेरोजगार युवक व युवतियों के लिए लगेंगे कैंप

Camps will be organized for migrant laborers, unemployed youth and women | प्रवासी श्रमिको, बेरोजगार युवक व युवतियों के लिए लगेंगे कैंप


श्योपुर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाएंगे कैंप

जिले में लॉकडाउन के दौरान तरह तरह के जतन कर लौटे प्रवासी श्रमिकों, मजदूरों के लिए जनपद स्तर पर कैंपों का आयोजन किया जाएगा। रोजगार कैम्प में एसआईएस सिक्योरिटी कम्पनी नीमच द्वारा सिक्योरिटी गार्ड एवं सिक्योरिटी सुपरवाईजर के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

यह कैम्प विकासखंड श्योपुर में 11 सिंतबर को सुबह 11 बजे से शाम 05 बजे तक आजीविका भवन श्योपुर पर कैम्प आयोजित किया जाएगा। इसका व्यवस्थापक हेमराज को बनाया गया है। साथ ही विकासखंड विजयपुर में 14 सितंबर को जनपद पंचायत विजयपुर पर कैम्प का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए बृजेश शर्मा को व्यवस्थापक नियुक्त किया गया है। विकासखंड कराहल में 15 सितंबर को जनपद पंचायत कराहल पर लगाया जाएगा जिसके लिए गोपाल शर्मा को जिम्मेदारी सौपी गई है।

इसी प्रकार विकासखंड श्योपुर में 16 सितंबर को सामुदायिक भवन नगर परिषद बडौदा पर आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए अनुज विजयवर्गीय को व्यवस्थापक नियुक्त किया गया है एवं आजीविका भवन श्योपुर पर 17 सितंबर को कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जुगल किशोर सोनी को जिम्मेदारी सौपी गई है।

0



Source link