Construction of Anganwadi building is not going ahead due to non receipt of funds | राशि नहीं मिलने से आगे नहीं बढ़ रहा आंगनबाड़ी भवन का निर्माण

Construction of Anganwadi building is not going ahead due to non receipt of funds | राशि नहीं मिलने से आगे नहीं बढ़ रहा आंगनबाड़ी भवन का निर्माण


सोडलपुर20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • कुल लागत 7.80 लाख, अभी तक मिले सिर्फ 2 लाख रुपए

कई सरकारी निर्माण महीनाें बाद भी अधूरे पड़े हैं। गुठान मोहल्ला में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन का मामला भी ऐसा ही है। भवन का निर्माण करीब 4 माह से बंद है। इसे शुरू हुए 8 माह से भी अधिक का समय हाे गया है, लेकिन अब तक पूरा नहीं हुआ। निर्माण छत की ऊंचाई तक आकर बंद हाे गया है। भवन की लागत करीब 7.80 लाख रुपए है। शासन से अभी तक सिर्फ 2 लाख रुपए की राशि ही मिली है। इसके अलावा पंचायत ने सवा एक लाख रुपए की सामग्री लाकर निर्माण कराया है। बाकी की शेष राशि निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत काे नहीं मिली।

इस कारण निर्माण आगे नहीं बढ़ पा रहा है। निर्माणाधीन भवन के पास गांव का नाला बहता है। बारिश में काम नहीं हाे पाया। केंद्र के बच्चाें काे कुछ समय हाट बाजार के कक्ष में बैठाया गया। इस संबंध में सचिव रामकृष्ण कुशवाह ने कहा कि शेष राशि नहीं मिलने से निर्माण अटका हुआ है। राशि मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा।

0



Source link