नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अक्सर बेबाक अंदाज में अपने बयान रखने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि फिलहाल गौतम गंभीर ने आईपीएल 2020 को लेकर प्रतिक्रिया दी है. दरअसल आईपीएल 13 पर कोरोना के साये को लेकर गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को आने वाले समय में सतर्क रहने के लिए गजब की राय दी है. गंभीर का मानना है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से आईपीएल 2020 पर अधिक असर नहीं पड़ेगा.
बायो सिक्योर बबल और गाइडलाइंस का प्लेयर्स रखें ध्यान-गंभीर
गौरतलब है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को दो बार आईपीएल जिताने वाले कप्तान गौतम गंभीर ने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान कहा कि खिलाड़ी कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु बनाए गए नए नियम बायो-सिक्योर बबल का विशेष ध्यान रखते हुए टूर्नामेंट खेले हैं. साथ ही बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल जो गाइडलाइंस और प्रोटोकॉल तैयार करे, उसका भी सभी खिलाड़ी खासतौर पर ख्याल रखें. ऐसा करने से आईपीएल-13 (IPL-13) के दौरान कोरोना का साया टूर्नामेंट पर नहीं पड़ेगा और किसी हालात में कोई एक केस आने वाले समय में आईपीएल 2020 (IPL 2020) के तहत मिलता है, तो लीग पर उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि किसी एक मामले के लिए इस सीजन को रद्द नहीं किया जा सकता. बस खिलाड़ियों के बिना डरे सुरक्षा के सभी इंतजाम के साथ आईपीएल खेलने पर फोकस करना चाहिए.
IPL-13 की शुरुआत से पहले ही सामने आए कोरोना के मामले
हालांकि आईपीएल के 13वें संस्करण से पहले ही कोरोना वायरस ने अपने हाव भाव दिखाने शुरू कर दिए हैं. आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के सदस्य, जिनमें भारतीय खिलाड़ी शामिल थे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. दूसरी तरफ टूर्नामेंट की निगरानी के लिए यूएई में मौजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के दल का एक सदस्य इस बीमारी की चपेट में आ गया. उसके बाद आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के स्टाफ का एक मेंबर कोविड 19 (Covid-19) से संक्रमित पाया गया. मालूम हो कि कोरोना वायरस के चलते ही आईपीएल 2020 भारत में न होकर, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित कराया जा रहा है.