- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore Coronavirus Cases Numbers Today Update | 326 People Found Infected As Corona Cases Increased To 16090 In Madhya Pradesh Indore
इंदौर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
व्यापरियों ने इस प्रकार से प्रतिष्ठान के खुलने बंद होने को लेकर नोटिस चिपका दिए।
- शहर में अब तक 16090 मरीज, 444 मरीजों की मौत, राहत की बात अब तक 11091 ठीक भी हुए
- 56 दुकान रविवार को शाम 6 बजे तक खुलेगा, सराफा का समय सुबह 11 से शाम 6 बजे तक हुआ
शहर में गुरुवार को कोरोना के अब तक के सर्वाधिक 326 नए मरीज मिले, जबकि 6 मरीजों की मौत हो गई। शहर में संक्रमितों का आंकड़ा 16090 पर पहुंच गया। वहीं, 444 मरीजों की जान जा चुकी है। इतने मरीज 191 क्षेत्रों से आए हैं। इनमें से 13 ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पहली बार संक्रमण पहुंचा है। हालांकि, सांवेर में उपचुनाव की होड़ में जुटे नेता आयोजनों से बाज नहीं आ रहे हैं, जबकि कोरोना की रफ्तार को देखते हुए संत से लेकर डॉक्टर और व्यापारी तक सभी ज्यादा सतर्क हो गए हैं। ज्यादातर व्यापारिक संगठनों ने तय किया है कि शाम 7 बजे के बाद प्रतिष्ठान नहीं खुले रहेंगे।
सबसे संक्रमित क्षेत्र बिचौली मर्दाना
गुरुवार देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा संक्रमित क्षेत्र एक बार फिर से विजय नगर ही रहा। यहां पर 9 नए संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा, बिचौली मर्दाना में 8, पिग्डबंर, सुखलिया, सुदामा नगर में 7-7 मरीज मिले हैं। स्नेहलता गंज, सेम्स कैंपस, शंकर बाग, स्कीम नंबर – 54 में 6-6 संक्रमित तो साउथ तुकोगंज, सिद्धार्थ नगर, केंट एरिया महू और मूसाखेड़ी में 5-5 पॉजिटिव आए हैं। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, श्याम नगर, पिपलियाना, एबी रोड, कनाड़िया, में 4-4 और रवींद्र नगर, खंडवा रोड, वेंकटेश नगर, जानकी नगर, महालक्ष्मी नगर, नंदा नगर, गांधी नगर, नवलखा, छावनी और खजराना में 3-3 मरीज मिले हैं। बाकी इलाकों में एक या दो संक्रमित पाए गए हैं।
ये हैं नए संक्रमित क्षेत्र
शिखर नगर -1, आजंदा गांव -1, साम्यक पार्क- 1, बीओआई स्टेट हाउस निपानिया-2, प्राइम पार्क कॉलोनी – 1, जवाहर कॉलोनी – 1, जगन्नाथ कॉलोनी – 1, वास्तु सिटी – 2, डिवाइन ग्रीन – 1, नीर नगर – 1, एंटीलिया स्काई लग्जरी – 2, राधा स्वामी नगर-1 और पुवारदा जुनारदा गांव – 1।
इन अस्पतालों में आए मरीज
न्यू इमजेंसी हॉस्पिटल – 1, कैंसर हॉस्पिटल – 1, न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल – 1, न्यूज चोइथराम हॉस्पिटल – 2 , इंडेक्स मेडिकल कॉलेज – 4, सेम्स कैंपस – 6।
0