- Hindi News
- Karona Infected No Longer In Covid Center, Will Be Able To Get Treatment At Her Home, Doctors Will Give Advice Through Video Calling
राजगढ़7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
काेराेना संक्रमण के मामले जिले में तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार काे 17 नए संक्रमित मिले हैं। जिले में अब तक 987 लोग संक्रमित हाे चुके हैं। संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन अलग से प्लानिंग कर रहा है। इसके तहत शहरी क्षेत्र के संक्रमितों का अब घर पर इलाज होगा। जिन मरीजों में पॉजिटिव होने पर भी सिंपटम्स नहीं है और घर पर अलग रहने की व्यवस्था हो तो उन्हें कोविड सेंटर नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए दो डॉक्टर मरीजों का ऑनलाइन इलाज कर वीडियो कॉल से परामर्श देंगेे। इससे मरीजों के भीतर कोरोना का डर खत्म होगा और वे घर में ही इलाज करा सकेंगे।
मरीज को गाइडलाइन का करना होगा पालन
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मरीज को घर पर क्वारेन्टाइन करने से पहले कुछ खास ध्यान रखा जाएगा। मरीज के घर पर अलग से रहने और लेट-बाथ की सुविधा होगी तभी यह छूट मिलेगी। इसके लिए टीम निरीक्षण कर अनुशंसा करेगी तभी यह सुविधा दी जाएगी। मरीज में गंभीर लक्षण नहीं होने चाहिए। इसके बाद वीडियो काॅलिंग से परीक्षण एवं परामर्श दिया जाएगा। इसके लिए मरीज को बाहर नहीं निकलने और परिवार के साथ संपर्क नहीं करने की शर्त का पालन करना होगा नहीं तो कारवाई की जाएगी।
होम क्वारेन्टाइन से लोगों डर होगा खत्म, टेस्ट संख्या बढ़ सकती है
जिला प्रशासन अगर यह सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराता है तो सरकारी अस्पताल में मरीजों के टेस्ट की संख्या बढ़ सकती है। अभी तक मरीज कोविड सेंटर जाने के डर से इलाज कराने कम पहुंच रहे हैं। सरकारी अस्पताल की बजाय अपने स्तर पर डॉक्टर और कई बार अप्रशिक्षित डॉक्टरों से इलाज करा रहे है। होम क्वारेन्टाइन से लोग अस्पताल पहुंचेंगे, इससे कोराेना संक्रमितों की पहचान हो सकेगी।
मरीजों को करना होगी सेल्फ रिपोर्टिंग: होम क्वारेन्टाइन मरीजों को सेल्फ रिपोर्टिंग भी करनी होगी। वहीं डाक्टर की सलाह माननी होगी। अगर कोई गाइड लाइन का पालन नहीं करता है तो उसे कोविड सेंटर लाया जाएगा। घर से बाहर घूमने पर कार्रवाई हो सकती है।
जिले में शुरू किए रेपिड एंटीजन टेस्ट किट: जिले में रेपिड एंटीजन टेस्ट की शुरूआत भी की गई है। इस किट से मात्र 20 मिनट में ही पता चल सकेगा, कि सैंपल पॉजिटिव है या निगेटिव। इस कार्य को और गति दी जाएगी। ताकि कोराेना की चैन तोड़ी जा सके।