नई दिल्ली: आईपीएल के संस्करण 13 (IPL-13) को जीतने के लिए प्रबलदार टीमों की सूची में शामिल किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इन दिनों अभ्यास सत्र में जमकर अभ्यास कर रही है. इस दौरान पंजाब के नए कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल (K L Rahul) और टीम के हेड कोच अनिल कुंबले कई मौकों पर अहम रणनीतियां बनाते और नेट्स में बातचीत करते देखे गए हैं. ऐसे में क्या के एल राहुल और कुंबले की जुगलबंदी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) पहली बार आईपीएल चैंपियन बन पाएगी.
बतौर कप्तान राहुल के लिए दोहरी चुनौती
दरअसल इस बार के एल राहुल बतौर कप्तान किंग्ल इलेवन पंजाब (Kings Eleven Punjab) के लिए खेल रहे हैं इससे पहले उन्होंने साल 2019 और 2018 के दौरान पंजाब की टीम के लिए जमकर रन बरसाए. राहुल ने पिछले आईपीएल में 593 और इस टूर्नामेंट के सीजन 11 (IPL 11) के दौरान 659 रन बनाए थे. ऐसे में आगामी आईपीएल के तहत के एल राहुल के कंधों पर बल्ले से कमाल दिखाने के साथ-साथ बतौर कप्तानी के दबाव को लेकर दोहरी जिम्मेदारी रहेगी. मालूम हो कि यह पहला अवसर है, जब के एल राहुल आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
टीम संयोजन कुंबले की जिम्मेदारी
किंग्स इलेवन पंजाब के हेड कोच और टीम इंडिया (Team India) के महान लेग स्पिनर रहे अनिल कुंबले (Anil Kumble) के सामने टीम संयोजन की चुनौती रहेगी. दरअसल 4 विदेशी खिलाड़ी खिलाने को लेकर पंजाब की टीम को अधिक माथा पच्ची करनी पड़ेगी. टीम ने आईपीएल नीलामी के दौरान डेथ ओवर में बॉलिंग को ताकतवर बनाने के लिए इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन, वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉट्रेल के साथ बिग हिटर के रूप में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और कैरेबियन बल्लेबाज निकोलस पूरन पर मोटी रकम खर्च की है. अब इन चार ओवरसीज प्लेयर्स में से किन्हीं तीन को ही किंग्स इलेवन पंजाब टीम खिला सकती है, क्योंकि एक विदेशी खिलाड़ी की सीट क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम से पहली रिजर्व है. ऐसे में बतौर कोच अनिल कुंबले को यह निर्णय सोच समझ कर ही लेना पड़ेगा.
इस प्रकार है किंग्स इलेवन पंजाब की टीम-
के एल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, मंदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, जेम्स नीशाम, के गौतम, दीपक हुड्डा, अर्शदीप सिंह, जे सुचित, रवि बिश्नोई, तजिंदर ढिल्लो, क्रिस जॉर्डन, शेल्डन कॉट्रेल, मुजीब उर रहमान, हार्डस विलजोन, दर्शन नलकंडे, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन और प्रभसिमरन सिंह.