ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो)
ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री (Shivraj Singh Chouhan) ने जैसे ही सरकार में पद ग्रहण किया उन्होंने फसल बीमा योजना के तहत 15 लाख किसानों के खातों में 2,990 करोड़ रुपये जारी किए जोकि कमलनाथ (Kamal Nath) ने अपने कार्यकाल के दौरान नहीं किया.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 11, 2020, 9:59 AM IST
वहीं इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी हमला बोला. सिंधिया ने कहा पूर्व सीएम कमलनाथ ने फसल बीमा योजना के एक भी पैसे का वितरण नहीं किया. वर्तमान मुख्यमंत्री ने जैसे ही सरकार में पद ग्रहण किया उन्होंने फसल बीमा योजना के तहत 15 लाख किसानों के खातों में 2,990 करोड़ रुपये जारी किए.
Mr Kamal Nath did not disburse a single penny of the Fasal Bima Yojana. The current Chief Minister released Rs 2,990 crores to the accounts of 15 lakh farmers under this scheme as soon as he assumed office in the govt: Jyotiraditya Scindia, BJP https://t.co/HA91mmaLiP
— ANI (@ANI) September 10, 2020
सिंधिया ने दिया शिवराज को मौका इसके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को अब तिलांजलि दे दी है.अब उन्होंने अटल बिहारीजी का कमल थाम लिया है. कमलनाथ सरकार में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के दौरान मदद नहीं हुई. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना बंद कर दी गयी. आज ज्योतिरादित्य सिंधिया के उचित निर्णय के कारण फिर शिवराज चौथी बार मुख्यमंत्री हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
मुरैना आने पर कांग्रेसियों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंडे दिखाए. इन लोगों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया वापस जाओ के नारे भी लगाए. लेकिन कार्यक्रम से पहले ही पुलिस ने इन लोगों को रोक लिया और कार्यक्रम स्थल से पहले ही गिरफ्तार कर लिया.
किसान की ज़मीन पर पंडाल
मुरैना के दिमनी में सीएम शिवराज सिंह की सभा के लिए एक किसान के खेत में पंडाल लगा दिया गया. इससे नाराज़ किसान रामकिशोर सिंह तोमर ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. उसका कहना है कि उससे पूछे बिना उसके खेत में सबा स्थल बना दिया गया. किसान का कहना है उसने सरसों की खेती के लिए हाल ही में खेत जुतवाया था. आपत्ति जताने पर पुलिस से झूठे केस लगवाने की धमकी दी.