नई दिल्ली: आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों के शतकों की जब भी चर्चा होगी, तो उसमें सबसे पहला जिक्र बर्थडे ब्वॉय मनीष पांडे (Manish Pandey) का होगा. जी हां टीम इंडिया के मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाज मनीष पांडे 10 सितंबर यानी आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस बीच मनीष पांडे के जन्मदिन विशेष के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं, पांडे जी के एकमात्र वनडे शतक की कहानी. जिसने भारतीय टीम को क्लीन स्वीप से बचाया था.
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मनीष पांडे ने क्लीन स्वीप टाला
साल 2016 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दौरे पर गई थी. इस दौरान भारत ने वनडे सीरीज के साथ इस दौरे की शुरुआत की थी. टीम इंडिया की हालात इस सीरीज में काफी खराब रही और भारत इस श्रृंखला के शुरुआती 4 मैच लगातार हारा था. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच सिडनी में खेला गया. मनीष पांडे को इस मैच के लिए टीम इंडिया में चुना गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर डेविन वार्नर और मिचेल मार्श के शतकों की दम पर भारत को 50 ओवर में 331 रनों का विशाल लक्ष्य. इस टारगेट के लिए टीम इंडिया ने बेहतरीन शुरुआत की. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने पहले विकेट के लिए 123 रन जोड़े. लेकिन बाद में धवन 78 रन बनाकर आउट हो गए और विराट कोहली (Virat Kohli) भी जल्दी चलते बने. फिर मध्यक्रम में मनीष पांडे क्रीज पर उतरे, भारत मैच से बाहर जाता हुआ दिख रहा था, लेकिन पांडे ने रोहित 99 और बाद में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ मिलकर टीम को 331 रनों के लक्ष्य के पार पहुंचा कर भारत को जीत दिलाई. इस दौरान मनीष पांडे ने अपने वनडे क्रिकेट का पहला शतक पूरा किया और नाबाद रहते 81 बॉल में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 104 रन बनाए. पांडे के इस शतक के बदौलत ही टीम इंडिया (Team India) क्लीन स्वीप से बच पाई थी.
इंटरनेशनल क्रिकेट में मनीष पांडे के आंकड़े
हालांकि मनीष पांडे मौजूदा समय तक टीम इंडिया (Indian Cricket Team) की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह को फिट नहीं कर पाए हैं. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके आंकड़े यह बताने के लिए काफी हैं, कि वह कितने बेहतरीन बल्लेबाज हैं. मनीष पांडे ने 26 वनडे (ODI) में 35.14 के औसत से 492 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय (T2OI) में मनीष पांडे ने 38 मुकाबलों के दौरान 47.13 के शानदार औसत से 707 रन बनाए हैं. पांडे ने टी20आई में 3 फिफ्टी भी लगाई हैं, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 127.62 रहा है और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 79 का है.