- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Sironj
- The Youth Of Mewati Samaj Dug 2 Feet, Filled The Tankers With Water And Prepared The Mud Bike Race Ground In 7 Days, Completed 200 Meters In 1 Minute 29 Seconds, Shah Rukh Of Dehgaon Became The Winner.
सिरोंज13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- सिरोंज से 15 किमी दूर पहाड़ों के बीच बसे चुनिया खोह गांव में रायसेन, विदिशा और भोपाल के 24 बाइकर्स उतरे कीचड़ भरे मैदान में, लेकिन कोविड-19 के नियम नहीं दिखे
(प्रमोद साहू)
सिरोंज से 15 किमी दूर पहाड़ों के बीच बसे चुनिया खोह गांव में गुरुवार को मड बाइक रेस का गजब उत्साह दिखाई दिया। मेवाती समुदाय द्वारा आयोजित रेस में रायसेन, भोपाल और विदिशा जिले के दो दर्जन से अधिक बाइकर्स शामिल हुए। 140 किमी दूर रायसेन के देहगांव से आए शाहरुख ने ये रेस जीती। मेवाती समुदाय के युवा लगातार 3 साल से मड बाइक रेस का आयोजन कर रहे हैं।
इस बार उन्होंने पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि संजीव गुर्जर के सहयोग से इसे और खास बनाया। युवाओं ने पहाड़ी इलाके के समीप जमीन पर करीब 2 फीट तक खुदाई कर पहले उसे उबड़-खाबड़ बनाया और फिर इसमें मिट्टी डाल कर कीचड़ में तब्दील किया। एक सप्ताह से यहां पर टैंकरों से लगातार पानी डाला जा रहा था। इसके बाद 200 मीटर वृत्ताकार मैदान रेस के लिए तैयार हुआ।

मड रेस में बाइक दौड़ाने के लिए भोपाल, रायसेन और विदिशा के 24 बाइकर्स पहुंचे थे। कीचड़ से लथपथ होकर वे सबसे कम समय में इस रेस को जीतने की कोशिश में जुटे रहे। रेस में वे गिर कर चोटिल भी हुए लेकिन हिम्मत नहीं हारी। कुछ बाइक बीच में बंद हुई तो लोगों को उठा कर रखना पड़ा। खास बात यह थी मड बाइक रेस को देखने के लिए आसपास के गांवों से हजारों लोग भी पहाड़ों के बीच जुटे।
लोडिंग ऑटो में बाइक रखकर आए थे शाहरुख, विदिशा में पहली, तो जिंदगी की 9वीं जीत

रायसेन के देहगांव से आए शाहरुख खान ने सबसे कम 1 मिनट 29 सेकंड में निर्धारित दूरी तय कर ये बाइक रेस जीती। शाहरुख अपनी बाइक को लोडिंग ऑटो में रख कर 140 किमी दूर चुनिया खोह तक आए थे। मड रेस में ये उनकी 9वीं जीत थी और विदिशा जिले में पहली। दैनिक भास्कर से हुई चर्चा में शाहरुख ने बताया कि मड रेस में बाइक चलाना मेरा शौक है। 5 साल से प्रैक्टिस चल रही है और 600 मीटर दूरी तक की रेस जीत चुका हूं।
0