- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- 56 And Sarafa Shops Shutters As Soon As 6 O’clock, Transporters Will Not Take The Goods Booking After 6 O’clock, The Drug Shops Will Be Closed From Monday To 8 O’clock
इंदौर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
56 दुकान में दोपहर में खाने के शौकीन पहुंचे, शाम को समय पर दुकान के शटर गिर गए।
- केमिस्ट एसोसिएशन ने तय किया कि अब दवा दुकानें सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगी
- एसोसिएशन ऑफ पार्सल ट्रांसपोर्ट एंड फ्लीट ऑनर्स ने इस संबंध में सार्वजनिक सूचना जारी की
शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते 56 सहित सीतलामाता बाजार और सराफा के साथ ही अन्य व्यापारिक संगठनों से भी शाम 6 बजे के बाद बाजार को बंद करने का निर्णय लिया है। इसे व्यापारियों ने ऐच्छिक शटडाउन का नाम दिया है। कोरोना संक्रमण बढ़ने को लेकर प्रशासन तो लॉकडाउन लगाने के मूड में नहीं दिख रहा, लेकिन अब व्यापारी लॉकडाउन के बजाए दुकानों को समय से पहले शटडाउन कर रहे हैं। 56 दुकान पर घड़ी में 6 बजते ही दुकान संचालकों ने ग्राहकों को वापस वापस लौटाना शुरू कर दिया। शाम 6 बजे शटडाउन करने के नियम का पालन उन्होंने सख्ती से किया। इसी तरह सराफा में भी शाम को 6 बजे ही दुकानें बंद होने लगीं।
रविवार को ऐच्छिक लॉकडाउन पर भी संदेह
सीतलामाता बाजार में ही रविवार को ऐच्छिक लॉकडाउन करने को लेकर एसोसिएशन की ओर से बात बैठक में रखी गई थी। उस पर भी शनिवार को व्यापारियों में संदेह दिखा। जिन 15 प्रतिशत व्यापारियों ने शाम 7 बजे वाले ऐच्छिक शटडाउन का पालन किया वे ही रविवार को भी दुकानें बंद रखने के पक्ष में रहे। बाकी के 85 प्रतिशत व्यापारियों में रविवार के लॉकडाउन को लेकर मतभेद रहा।
व्यापक रूप से फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते केमिस्ट एसोसिएशन ने तय किया कि अब दवा दुकानें सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेंगी। अस्पतालों में संचालित दुकानों को इससे छूट रहेगी। उधर, दवा बाजार में 15 से ज्यादा दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दीं। दवा बाजार सुबह 10 से शाम 6 बजे तक चालू रहेगा। यहां फिर से जोनवार व्यवस्था होगी। ड्रग लाइसेंस के अनुसार ही उन्हें दवा बाजार में आने दिया जाएगा। ये सभी नियम सोमवार से लागू हो जाएंगे।
इधर, ट्रांसपोर्टर्स भी माल बुकिंग 6 बजे बाद नहीं लेंगे
कोरोना भय के चलते अब ट्रांसपोर्टर्स ने भी फैसला लिया कि वे शाम 6 बजे तक ही माल की बुकिंग लेंगे। वहीं माल की लोडिंग भी शाम 5 बजे तक ही करवाएंगे। इस संबंध में एसोसिएशन ऑफ पार्सल ट्रांसपोर्ट एंड फ्लीट ऑनर्स ने सार्वजनिक सूचना जारी की है। एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा संक्रमण से बचाव के लिए समय कम किया है।
0