Australia played without Steve Smith, But beaten England by 19 runs | ENG vs AUS: स्मिथ के बिना उतरी ऑस्ट्रेलिया, फिर भी इंग्लैंड को 19 रन से पीटा

Australia played without Steve Smith, But beaten England by 19 runs | ENG vs AUS: स्मिथ के बिना उतरी ऑस्ट्रेलिया, फिर भी इंग्लैंड को 19 रन से पीटा


मैनचेस्टर: अपने पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के घायल होने के कारण नहीं खेलने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले वनडे मैच में 19 रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) रहे, जिन्होंने 26 रन देकर 3 विकेट लेने के अलावा एक शानदार कैच लपककर ऑस्ट्रेलियाई राह का रोड़ा बन रही सैम बिलिंग्स (Sam Billings) और जॉनी बेयरस्टॉ (Johny Bairstow) की शतकीय साझेदारी को भी खत्म किया. आखिर में बिलिंग्स का शतक भी मेजबान टीम के काम नहीं आ सका.

यह भी पढ़ें- जब IPL में अलग-अलग टीमों से खेली भाइयों की ये 7 जोड़ियां

296 रन का मिला था जीत का लक्ष्य
इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओल्ड ट्रैफर्ड पर जीत के लिए रिकॉर्ड 295 रन बनाने का लक्ष्य दिया था. इंग्लैंड ने अपने शुरुआती 4 विकेट महज 57 रन पर गंवा दिए थे, इनमें से 2 विकेट लेग स्पिनर एडम जम्पा (Adam Zampa) के खाते में गए थे. लेकिन जॉनी बेयरस्टॉ और बिलिंग्स ने 5वें विकेट के लिए 103 रन जोड़कर मैच का रुख बदल दिया.

मैच जब ऑस्ट्रेलियाई हाथों से निकल चुका था, तब हेजलवुड ने डाइव लगाकर बेयरस्टॉ का नामुमकिन सा कैच लपककर इस साझेदारी को तोड़ दिया. यहां से मैच दोबारा ऑस्ट्रेलिया के कब्जे में आ गया. बेयरस्टॉ ने 84 रन बनाए. बिलिंग्स का संघर्ष विकेट के दूसरे सिरे पर चलता रहा, लेकिन कोई भी उनका साथ नहीं दे पाया. बिलिंग्स 109 गेंद में 118 रन बनाकर मैच की आखिरी गेंद पर आउट हुए. इंग्लैंड की टीम का स्कोर 50 ओवर में नौ विकेट पर 275 रन ही रह गया. 

ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट गिर गए थे 123 रन पर
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी दी थी. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को 6 रन बनाकर बोल्ड कर अपने कप्तान का फैसला सही साबित किया. पारी के 10वें ओवर में मार्क वुड ने कप्तान आरोन फिंच को 16 रन के निजी स्कोर पर विकेटकीपर जोस बटलरके हाथों कैच करा दिया. मार्क्स स्टोइनिस अपनी 43 रन और मार्नुस लाबुशेन अपनी 21 रन की पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए. इसके बाद विकेटकीपर एलेक्स कैरीजब 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो टीम का स्कोर 5 विकेट पर 123 रन था.

मैक्सवेल और मार्श ने संभाली कंगारू टीम
शुरुआती विकेट जल्दी गिरने से संकट में फंसी ऑस्ट्रेलिया को ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने 77 रन और मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने 73 रन की अपनी अर्धशतकीय पारियों से सहारा दिया था. दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्कोर 250 के पार गया. आर्चर ने मैक्सवेल को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा. 

मार्श ने 100 गेंद की पारी में छह चौके लगाए. वह वुड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. मिचेल स्टार्क ने अपनी नाबाद 19 पारी के दौरान आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 9 विकेट 294 तक पहुंचाया. इंग्लैंड के लिए आर्चर और वुड ने तीन-तीन जबकि आदिल रशीद (Adil Rasheed) ने दो और क्रिस वोक्स (Chris Woaks) ने 1 विकेट चटकाए.

स्मिथ के सिर में गेंद लगने से घबरा गई थी टीम
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के बिना खेलने उतरी थी, जिनके सिर में अभ्यास के दौरान एक गेंद लग गई थी. इससे टीम प्रबंधन घबरा गया था और सभी को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज (Phillip Hughes) की सिर में गेंद लगने से हुई मौत याद आ गई थी. गुरुवार को यह घटना तब हुई, जब कोचिंग स्टाफ का एक सदस्य नेट पर गेंद फेंक रहा था और एक गेंद स्मिथ के सिर पर लग गई. स्मिथ हालांकि ‘कनकशन’ जांच में फिट पाए गए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम प्रबंधन ने कहा कि उन्हें एहतियात के तौर पर मैच में नहीं उतारा गया था.
(इनपुट-भाषा)





Source link