Elderly injured after loading vehicle collision | लोडिंग वाहन की टक्कर के बाद अधेड़ घायल

Elderly injured after loading vehicle collision | लोडिंग वाहन की टक्कर के बाद अधेड़ घायल


रतलाम16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

महू रोड पर शुक्रवार दोपहर को लोडिंग वाहन की टक्कर से एक अधेड़ पुरुष को चोट लगी। आसपास के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना के बाद आरोपी ड्राइवर वाहन भगा ले गया। पुलिस के अनुसार अरखेड़ी बिलपांक निवासी 55 वर्षीय विजेंद्रसिंह सोनगरा खरीदारी के लिए शुक्रवार को रतलाम आए थे। महू रोड पर सड़क किनारे बाइक खड़ी करके ऑटो पार्ट्स की दुकान पर जा रहे थे तभी पीछे से लोडिंग वाहन की टक्कर लगने से उन्हें सिर पर चोट लगी।

0



Source link