Indore Young Man Suicide By Consuming Poison On His Anniversary | डॉग ट्रेनर ने शादी की सालगिरह पर जहर खाकर जान दी, दो महीने से पत्नी को घर लाने की कोशिश में लगा था

Indore Young Man Suicide By Consuming Poison On His Anniversary | डॉग ट्रेनर ने शादी की सालगिरह पर जहर खाकर जान दी, दो महीने से पत्नी को घर लाने की कोशिश में लगा था


इंदौर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो।

  • विजय नगर थाना क्षेत्र का मामला, युवक ने आठ साल पहले प्रेम विवाह किया था
  • अनुराग ने घरवालों को भी पत्नी को लाने भेजा था, लेकिन वे खाली हाथ लौट आए थे

शादी की सालगिरह पर एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पता चला है कि पत्नी दो महीने से मायके में रह रही थी। वह उसे लाने की कोशिश में था। इसी दौरान उसने जान दे दी। हालांकि पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है।

विजय नगर पुलिस के अनुसार, मरने वाले का नाम अनुराग पिता दौलत निवासी अंजनी नगर है। वह डॉग ट्रेनर था। उसकी शुक्रवार को शादी की सालगिरह थी। उसने आठ साल पहले प्रिया से प्रेम विवाह किया था। किसी विवाद के चलते प्रिया दो महीने पहले मायके चली गई थी। पता चला है कि अनुराग ने अपने घरवालों को भी पत्नी को लाने के लिए भेजा था, लेकिन वहां से उन्हें खाली हाथ भेज दिया था। इससे अनुराग दुखी हो गया था।

0



Source link