IPL 2020: KKR speedster Lockie Ferguson is Looking forward to rub shoulders with Pat Cummins | IPL 2020: पैट कमिंस के साथ गेंदबाजी करने को बेताब हैं KKR के लोकी फर्गुसन

IPL 2020: KKR speedster Lockie Ferguson is Looking forward to rub shoulders with Pat Cummins | IPL 2020: पैट कमिंस के साथ गेंदबाजी करने को बेताब हैं KKR के लोकी फर्गुसन


अबुधाबी: कोलकाता नाइटराइडर्स के तेज गेंदबाज लोकी फर्गुसन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दुनिया के बेस्ट तेज गेंदबाजों में से एक पैट कमिंस के साथ गेंदबाजी करने की संभावना से काफी खुश हैं.

यह भी पढ़ें- नताशा स्टैनकोविच को सता रही है हार्दिक पांड्या की याद, स्वीमिंग पूल की फोटो वायरल

2 बार की आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) में इस बार काफी बेहतरीन गेंदबाज मौजूद हैं. ज्यादातर गेंदबाज लगातार 140-150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं जिसमें यह स्टार आस्ट्रेलियाई आक्रमण की अगुआई करेगा.

न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने 2019 वर्ल्ड कप में टीम के उप विजेता अभियान में अपने प्रदर्शन के लिये काफी सुर्खियां बटोरीं थीं, उन्होंने ‘केकेआर डॉट इन’ से कहा, ‘हम हमेशा उस गेंदबाज के लिये अच्छे रहते हैं जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता हैं। हां, निश्चित रूप से हममें एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला होगा.’

टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि अगर आप इस तेज गेंदबाजी क्लब के बारे में वाकिफ हो या नहीं. देखिये, पैट बेहतरीन गेंदबाज हैं, इसमें कोई शक नहीं है. वह लगभग हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्ष का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहता है.’

फर्गुसन ने कहा, ‘वो बेहतर से बेहतर होता जा रहा है और वह अब भी युवा है. वो अच्छा लड़का है और मैं उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर गेंदबाजी करने के लिए बेताब हूं.’ फर्गुसन अपने दूसरे सत्र में अनिवार्य क्वारंटीन पूरा करने के बाद शुक्रवार को टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहे थे.
(इनपुट-भाषा)





Source link