Madhya Pradesh Police Constable Raped His Divorced Wife In Ujjain | बच्चों से मिलने पहुंचा आरक्षक पिता, तलाकशुदा पत्नी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया, बोली- पुलिस से शिकायत की बात कही तो जान से मारने की धमकी दी

Madhya Pradesh Police Constable Raped His Divorced Wife In Ujjain | बच्चों से मिलने पहुंचा आरक्षक पिता, तलाकशुदा पत्नी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया, बोली- पुलिस से शिकायत की बात कही तो जान से मारने की धमकी दी


उज्जैन5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

महिला के अनुसार रात में पानी में नशीला पदार्थ दिया, जिससे वह बेहोश हो गई।

  • शाजापुर जिले में पदस्थ आरक्षक पर उसकी पूर्व पत्नी ने ही दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है
  • महिला के अनुसार, उसका पिछले साल तलाक हो चुका है, पति बच्चों से मिलने के बहाने आया

शाजापुर जिले में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक पर उसकी पूर्व पत्नी ने दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है। तलाकशुदा पत्नी का आरोप है कि बच्चों से मिलने के बहाने वह घर आया और रात में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। जब मैंने पुलिस में जाने की बात कही तो उसने जान से मारने की धमकी देते हुए सारे सबूत मिटा दिए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरक्षक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

उज्जैन एसपी सविता सुहाने ने बताया कि उज्जैन के आगर रोड में किराए के मकान में रहने वाली 30 साल की महिला ने शाजापुर जिले में पदस्थ पदस्थ के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। उसकी पत्नी शिकायत की थी कि अगस्त 2019 में उसका तलाक हाे चुका है। उसके दाे बच्चे हैं। काेर्ट की अनुमति के चलते वह उनसे मिलने-जुलने आता है। पता चला है कि आरक्षक ने दूसरी शादी भी कर ली है।

महिला ने पुलिस को बताया कि पति 1 सितंबर की शाम बच्चों से मिलने आया था। रात ज्यादा होने पर उसने वहीं पर रुकने की बात कही। रात में उसने पत्नी को पानी में नशीला पदार्थ कर पिला दिया। उसे उल्टियां हुई और वह बेसुध भी हो गई। मौके का फायदा उठाकर उसने दुष्कर्म किया। सुबह उसने पुलिस में शिकायत की बात कही तो उसने जान से मारने की धमकी देकर घर के सारे कपड़े धुलवाए और सबूत मिटाकर भाग गया।

0



Source link