यह माना जा रहा है कि बीजेपी की ओर से वही चेहरे चुनाव मैदान में होंगे जो कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए हैं. ऐसे में बीजेपी की सूची जारी हुए बिना भी इन चेहरों के बीच मुकाबला लगभग तय है.आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन सी सीट पर किसका मुकाबला होने वाला है.
इनके बीच मुकाबला तय
बीजेपी कांग्रेस 1. दिमनी -गिर्राज दंडोतिया Vs रविंद्र सिंह तोमर
2. अम्बाह – कमलेश जाटव Vs सत्य प्रकाश सिकरवार
3. गोहद – रणवीर जाटव Vs मेवाराम जाटव
4. ग्वालियर – प्रद्युम्न सिंह तोमर Vs सुनील शर्मा
5. डबरा – इमरती देवी Vs सुरेश राजे
6. भांडेर – रक्षा सिरोनिया Vs फूल सिंह बरैया
7. करैरा – जसवंत जाटव Vs प्रागी लाल जाटव
8. बमौरी – महेंद्र सिसोदिया Vs कन्हैयालाल अग्रवाल
9. अनूपपुर – बिसाहू लाल सिंह Vs विश्वनाथ सिंह
गुंजन
10. सांची – प्रभुराम चौधरी Vs मदन लाल चौधरी
11. हाटपिपल्या – मनोज चौधरी Vs राजीव सिंह बघेल
12. सांवेर – तुलसी सिलावट Vs प्रेमचंद गुड्डू
बाकी नाम कब होंगे तय ?
कांग्रेस ने फिलहाल 27 में से 15 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं. इस हिसाब से अभी 12 सीटों पर नामों का तय किया जाना बाकी है. वहीं बीजेपी की ओर से अभी एक भी सूची जारी नहीं की गई है. लेकिन यह माना जा रहा है कि सूची में सिंधिया समर्थक उन्हीं पूर्व विधायकों को चुनाव में लड़ने का मौका मिलेगा जो कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए हैं. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस के बाकी 12 नाम और बीजेपी के सभी 27 नाम आखिरकार कौन-कौन से होते हैं.