- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Saleem Saap Wale; Six Foot Python Snake Caught By Snake Expert Saleem Khan In Bhopal 5 Number Stop
भोपाल17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल में सांप को पकड़ने से लेकर उस पर काबू पाने के लिए सलीम खान को करीब आधे घंटे तक मशक्कत करना पड़ी। इस दौरान सांप कई बार उनके पैर से भी लिपटा।
- करीब 6 फीट लंबे घोड़ा पछाड़ सांप को काबू करने के लिए काफी मेहनत करना पड़ी
- इस सांप को रविवार सुबह वन विभाग को सौंप दिया जाएगा, इसका रिकॉर्ड भी रखा जाएगा
भोपाल के पांच नंबर पर एक रहवासी इलाके के एक मकान से सांप निकलने से दहशत फैल गई। 101 की लाईन में मनोज चक्की वाले के यहां से सांप निकलने के डर से सभी घरों से बाहर आ गए। इसके बाद तत्काल नगर निगम में कार्यरत सांप पकड़ने में माहिर सलीम खान को बुलाया गया। इस बीच सांप एक पेड़ पर चढ़ गया।
रहवासी संतोष चौहान ने बताया कि करीब 6 फीट लंबे इस सांप को पकड़ने के लिए सलीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद वे उसे पकड़ने में तो कामयाब हो गए, लेकिन उस पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। छूटने के लिए छटपटाता सांप कई बार सलीम के पैर से भी लिपटता रहा, हालांकि अच्छी बात यह रही कि सांप ने उन्हें काटा नहीं।

पांच नंबर के पास घर से पकड़े गए इस सांप की लंबाई करीब 6 फीट रही।
हर रोज करीब 30 कॉल आते हैं
सलीम खान ने बताया कि बारिश के दिनों में सांपों की संख्या अधिक हो जाती है। ज्यादातर यह रहवासी इलाकों में आ जाते हैं। इसके कारण दिन में करीब 30 से अधिक कॉल आने लगते हैं। वह सांप को पकड़ने के बाद अपने घर लाते हैं। उसके बाद दूसरे दिन उसे वन विहार में जमा कर देते हैं। इसका पूरा रिकॉर्ड भी रखते हैं।
0