Special train will leave from Anuppur station for Bhopal today; 8 six trains will also start from today | भोपाल के लिए आज अनूपपुर स्टेशन से विशेष ट्रेन रवाना होगी; आज से 8 और ट्रेन भी शुरू होंगी

Special train will leave from Anuppur station for Bhopal today; 8 six trains will also start from today | भोपाल के लिए आज अनूपपुर स्टेशन से विशेष ट्रेन रवाना होगी; आज से 8 और ट्रेन भी शुरू होंगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Special Train Will Leave From Anuppur Station For Bhopal Today; 8 Six Trains Will Also Start From Today

भोपाल15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल के लिए शनिवार शाम अनूपपुर से परीक्षा के लिए विशेष ट्रेन रवाना होगी। इसके साथ ही 8 और विशेष ट्रेन चलने लगेंगी।- प्रतीकात्मक फोटो

  • राजधानी में परीक्षा देने के लिए 20 जिलों के छात्रों को 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं
  • एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से न्यू दिल्ली के बीच आज से हर दिन शुरू हो जाएगी

भोपाल में रविवार को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए अनूपपुर-भोपाल-अनूपपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह शनिवार (आज) शाम 7.30 बजे अनूपपुर स्टेशन से रवाना होगी। रविवार सुबह 6.10 बजे भोपाल पहुंचेगी। राजधानी में 20 जिलों के छात्रों के लिए परीक्षा देने 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए। इसके साथ आज से 8 ट्रेनों की सुविधा भी भोपाल को मिल जाएगी। एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से न्यू दिल्ली के बीच (प्रतिदिन), गोरखपुर से यशवंतपुर के बीच (सप्ताह में दो दिन), जयपुर से मैसूर के बीच (सप्ताह में दो दिन) और इंदौर-हावडा-इंदौर स्पेशल (सप्ताह में 3 दिन) यह विशेष ट्रेन रहेंगी।

परीक्षा विशेष ट्रेन
1.

ट्रेन संख्या – 08293

ट्रेन का नाम – अनूपपुर-भोपाल स्पेशल

इनके बीच चलेगी – अनूपपुर से भोपाल

शुरू होगी – 12 सितंबर

रवाना होगी – शाम 7.30 बजे अनूपपुर स्टेशन से

2.

ट्रेन संख्या – 08294

ट्रेन का नाम – भोपाल-अनूपपुर स्पेशल

इनके बीच चलेगी – भोपाल से अनूपपुर

शुरू होगी – 13 सितंबर

रवाना होगी – रात 9.00 बजे भोपाल स्टेशन से

इन स्टेशन से होकर चलेगी : शहडोल, उमरिया, कटनी साउथ, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी होशंगाबाद एवं हबीबगंज स्टेशनों पर रुकेगी

कोच : इस गाड़ी में स्लीपर क्लास के 6, जनरल क्लास के 10 और 2 एसएलआर समेत कुल 18 डिब्बे रहेंगे।

यह आज से शुरू होंगी, यह भोपाल होकर जाएंगी

1.

ट्रेन संख्या – 02615

ट्रेन का नाम – एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-न्यू दिल्ली

इनके बीच चलेगी – चेन्नई सेंट्रल से न्यू दिल्ली

शुरू होगी – 12 सितंबर

रवाना होगी – शाम 7.15 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से

2.

ट्रेन संख्या – 02616

ट्रेन का नाम – न्यू दिल्ली-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल

इनके बीच चलेगी – न्यू दिल्ली से चेन्नई सेंट्रल

शुरू होगी – 14 सितंबर

रवाना होगी – शाम 6.40 बजे न्यू दिल्ली से

इन स्टेशन से होकर चलेगी : एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, इटारसी जंक्शन, होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना जंक्शन, न्यू दिल्ली

कोच : इस गाड़ी में फर्स्ट एसी का 1, सेकंड एसी के 3, थर्ड एसी के 2, सेकंड क्लास के 13 और सामान्य श्रेणी के 2 कोच रहेंगे।

3.

ट्रेन संख्या – 02591

ट्रेन का नाम – गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

इनके बीच चलेगी – गोरखपुर से यशवंतपुर

शुरू होगी – 12 सितंबर से

शाम 6.40 बजे – सुबह 6.35 बजे गोरखपुर स्टेशन से

4.

ट्रेन संख्या – 02592

ट्रेन का नाम – यशवंतपुर-गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन

इनके बीच चलेगी – यशवंतपुर से गोरखपुर

शुरू होगी – 14 सितंबर से

रवाना होगी – शाम 5.20 बजे यशवंतपुर स्टेशन से

इन स्टेशन से होकर चलेगी : गोरखपुर, भोपाल, इटारसी जंक्शन और यशवंतपुर

कोच : इस गाड़ी में सेकंड एसी का 1, थर्ड एसी के 4, सेकंड क्लास के 11, सामान्य श्रेणी के 4 कोच रहेंगे।

5.

ट्रेन संख्या – 02975

ट्रेन का नाम – मैसूर-जयपुर-मैसूर स्पेशल ट्रेन

इनके बीच चलेगी – मैसूर से जयपुर

शुरू होगी – 12 सितंबर

रवाना होगी – सुबह 10.40 बजे मैसूर स्टेशन से

6.

ट्रेन संख्या – 02976

ट्रेन का नाम – जयपुर-मैसूर-जयपुर स्पेशल ट्रेन

इनके बीच चलेगी – जयपुर से मैसूर

शुरू होगी – 14 सितंबर

रवाना होगी – शाम 7.30 बजे जयपुर स्टेशन से

इन स्टेशन से होकर चलेगी : जयपुर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, हबीबगंज, होशंगाबाद, इटारसी जंक्शन और मैसूर जंक्शन

कोच : इस गाड़ी में सेकंड एसी का 1, थर्ड एसी के 4, स्लीपर सेकंड क्लास के 11, सामान्य श्रेणी के 4 कोच रहेंगे।

7.

ट्रेन संख्या – 02911

ट्रेन का नाम – इंदौर-हावड़ा स्पेशल

इनके बीच चलेगी – इंदौर से हावड़ा

शुरू होगी – 12 सितंबर (मंगलवार, गुरुवार, शनिवार)

रवाना होगी – रात 11.30 बजे इंदौर स्टेशन से

8.

ट्रेन संख्या – 02912

ट्रेन का नाम – हावड़ा-इंदौर स्पेशल

इनके बीच चलेगी – हावड़ा से इंदौर

शुरू होगी – 14 सितंबर (सोमवार, गुरुवार, शनिवार)

रवाना होगी – शाम 7.45 बजे हावड़ा स्टेशन से

इन स्टेशन से होकर चलेगी : इन्दौर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना जंक्शन, खुरई, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना और हावडा

कोच : इस गाड़ी में सेकंड एसी का 1, थर्ड एसी के 4, स्लीपर सेकंड क्लास के 14, सामान्य श्रेणी के 4 कोच रहेंगे।

0



Source link