Two Doctors Associated With Karunanidhi Hospital And Nursing Home In Indore | मानव तस्करी गैंग में दो डॉक्टर गिरफ्तार, एक फरार, एक ने दो महीने पहले तो एक ने ढाई साल पहले बबलू को बेचा था बच्चा

Two Doctors Associated With Karunanidhi Hospital And Nursing Home In Indore | मानव तस्करी गैंग में दो डॉक्टर गिरफ्तार, एक फरार, एक ने दो महीने पहले तो एक ने ढाई साल पहले बबलू को बेचा था बच्चा


इंदौर20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एएसपी दंडोतिया के अनुसार अभी दोनों डॉक्टरों को हिरासत में ले लिया है।

  • बच्चा बेचने वाली गैंग ने अंबेडकर नगर में रहने वाली भोपाल के प्रोफेसर की पत्नी को बेचे थे दो बच्चे, पुलिस ने खरीदार सहित तीन और को पकड़ा

मानव तस्करी गैंग की जांच में शनिवार को फिर एक नया खुलासा हुआ, जिसमें एक और डॉक्टर का नाम सामने आया है। दो डॉक्टरों को गिरफ्तार कर आरोपी बना दिया गया है, जबकि तीसरा फरार है।

क्राइम ब्रांच एएसपी राजेश दंडोतिया के अनुसार बच्चे बेचने वाली गैंग में शुक्रवार को जांच में दो डॉक्टर रमाकांत शर्मा निवासी 7 अमृत पैलेस निपानिया और डॉ. भरत प्रसाद निवासी पार्वती नर्सिंग होम तिल्लोर रोड बहेरिया गांव मौर्य को भी आऱोपी बना लिया गया है। भरत का राऊ बायपास के पास पार्वती नर्सिंग होम है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दोनों डॉक्टरों ने एक एक बच्चे बेचे थे

महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि बबलू और शिल्पी के बयानों के आधार पर जांच हुई तो दोनों डॉक्टरों के नाम पता चले हैं। रमाकांत निपानिया का रहने वाला है। उसने ढाई साल पहले खजराना चौराहे पर तेजकरण उर्फ बबलू को एक बच्चा बेचा था। उस बच्चे को कुछ दिन बाद ही बबलू ने रीत ठाकरे को बेच दिया था। वहीं, भरत ने दो महीने पहले अपने क्लिनिक में जन्मे बच्चे को बबलू को परदेशीपुरा चौराहे पर बेचा था। इस बच्चे को भी बबलू ने रीत को बेचा था। दोनों डॉक्टर बच्चों को कहां से लाए ये अभी पता किया जा रहा है।

0



Source link