बेहरीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
बीच पुलिया पर पहुंचे अाैर बाइक असंतुलित होकर दाेनाें बहने लगे।
- बहाव के साथ दाेनाें करीब आधे किमी तक गए, जहां ग्रामीणाें ने हाथ देकर दाेनाें काे बाहर निकाला
- तैरना आता था, इसलिए बचे
शुक्रवार काे तेज बारिश से बेहरी से निकली गुनेरा नदी में उफान आ गया। पुलिया पर पानी होने के बावजूद रास्ता पार करने के दाैरान ग्राम खेड़ा के जितेंद्र ओसारी व शेखर पलासिया बाइक सहित नदी में बह गए। दोनों किनारे की तरफ आने की कोशिश करने लगे। नदी किनारे खड़े युवकों ने दौड़कर उन्हें बाहर खींच लिया। दाेनाें युवक इंदौर में मिस्त्री का काम करते हैं।
बेहरी के पास के ग्राम कामठ, खेड़ा, रामपुरा, गुवाड़ी आदि पहाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार काे दाेपहर करीब 3 बजे से तेज बारिश शुरू हाे गई थी। इससे बेहरी से निकली गुनेरा नदी में उफान आ गया। पुलिया पर पानी होने के बावजूद रास्ता पार करने के दाैरान ग्राम खेड़ा के जितेंद्र ओसारी व शेखर पलासिया बाइक सहित नदी में बह गए।

जितेंद्र और शेखर
दोनों तैरना आता था, इसलिए किनारे की तरफ आने लगे, जिन्हें नदी किनारे खड़े युवक धर्मेंद्र दांगी, लक्की सवनेर, शिवराज पाटीदार ने दौड़ लगाकर उन्हें हाथों से खींचकर बाहर किया। दाेनाें युवक इंदौर में रहकर मिस्त्री का काम करते हैं। घटना के बाद पुलिस पहुंची और पुलिया पर बैरिकेट्स लगा दिए।
0