नई दिल्ली. किसी भी क्रिकेटर के करियर का आकलन आप कैसे करेंगे? उसके आंकड़े देखेंगे, उसका खेल पर डाला गया प्रभाव देखेंगे या उसकी जिंदगी में आए सफल पलों की गिनती करेंगे. कैसे भी देखिए, लेकिन “स्पिन गेंदबाजी के जादूगर” कहलाने वाले शेन वार्न (Shane Warne) को 10 में से 10 नंबर दिए बिना नहीं रह पाएंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट में 1001 विकेट चटकाने वाला ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज आज 51 साल का हो गया है. आइए इस लेग स्पिनर के बर्थडे के मौके पर डालते हैं उनके करियर पर एक नजर.
Birthday special
Which @ShaneWarne describes your mood today pic.twitter.com/YBR3xkAVoX
— ICC (@ICC) September 13, 2020
सदी की सबसे महान गेंद फेंकने का है तमगा
अपने शुरुआती करियर में मोटे, थुलथुल और आलसी से दिखने वाले शेन वार्न की कलाइयों में मानो जादू भरा हुआ था. किसी गेंद को 90 डिग्री तक टर्न करा देने जैसी वार्न की क्षमता का असली नजारा दुनिया ने 1993 में उनके पहले इंग्लैंड दौरे पर देखा था. वार्न ने 3 जून, 1993 को अपने पहले एशेज टेस्ट की अपनी पहली ही गेंद पर ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में गैटिंग को लगभग 90 डिग्री टर्न कराते हुए बोल्ड कर दिया था. लेग स्टंप से भी बाहर वाइड में ठप्पा खाने के बाद गैटिंग को हैरान करती हुई ये गेंद टर्न लेकर उनका ऑफ स्टंप उड़ा ले गई थी. इस गेंद ने दुनिया में तहलका मचा दिया था. वार्न के करियर की इस पहली एशेज बॉल को आज भी “बॉल ऑफ द सेंक्चुरी” यानी “सदी की गेंद” कहा जाता है. इसी सीरीज में वार्न ने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक बनाने का कारनामा भी किया था.
Happy birthday @ShaneWarne
Which of his 708 Test dismissals was your absolute favourite pic.twitter.com/Ia1YSL3N4p
— Wisden (@WisdenCricket) September 13, 2020
700 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज
शेन वार्न ने अपने करियर के दौरान 145 टेस्ट मैच में 708 विकेट चटकाए थे, जबकि 194 वनडे मैचों में 293 विकेट उनके खाते में दर्ज किए गए थे. टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के लिहाज से श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (muttiah muralitharan) के बाद दूसरे नंबर के गेंदबाज वार्न ने उनसे पहले 700 विकेट पूरे किए थे. वे गेंदबाजी के इस ऊंचे शिखर को छूने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे.
708 Test and 293 ODI wickets
1999 @cricketworldcup winner
Ball of the century in 1993
ICC Hall of Fame inducteeHappy birthday to one of the greatest bowlers of all time Shane Warne pic.twitter.com/gUjHRoEgpC
— ICC (@ICC) September 13, 2020
बिना शतक के सबसे ज्यादा रन वाले क्रिकेटर
वार्न ने टेस्ट क्रिकेट में 3154 रन भी बनाए, जो बिना शतक के किसी भी बल्लेबाज के सबसे ज्यादा रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वार्न ने टेस्ट क्रिकेट में 12 फिफ्टी बनाई, लेकिन उनका उच्चतम स्कोर 99 रन पर ही रह गया, जो उन्होंने 2001 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट में बनाया था. इसके अलावा भी वार्न एक बार और शतक के करीब पहुंचकर चूक गए थे. वनडे में भी उन्होंने 1018 रन बनाए. वे दुनिया के उन चुनिंदा क्रिकेटर्स में शामिल हैं, जिनके नाम पर टेस्ट और वनडे, दोनों में बल्ले से 1000+ रन और गेंद से 200+ विकेट दर्ज हैं.
Wickets in First Class Cricket
Cricketer of the
The face of Advanced Hair StudioHappy Birthday to legendary Spin Bowler Shane Warne pic.twitter.com/4kmS2PUdUg
— BettingOdds (@BettingOddsUK) September 13, 2020
1999 में जिताया था ऑस्ट्रेलिया को 12 साल बाद वर्ल्ड कप
शेन वार्न की ही गेंदबाजी का करिश्मा था कि ऑस्ट्रेलिया ने 1999 में इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर 12 साल बाद अपने नाम के आगे दोबारा विश्व विजेता लिखवाने का कारनामा किया था. वार्न ने उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम के 4 विकेट महज 33 रन पर लेकर उसे 132 रन पर ही लुढ़का दिया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 133 रन बनाकर खिताब जीत लिया था. वार्न को इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द फाइनल चुना गया था.
Meeting you has always been a great experience. Have learnt so much from you. Thank you for your guidance and helping me improve as cricketer. Happy Birthday Legend @ShaneWarne pic.twitter.com/UcKwGAxB6y
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) September 13, 2020
20वीं सदी के टॉप 5 क्रिकेटर में शामिल वार्न का विवादों से रहा करीबी नाता
शेन वार्न को साल 2000 में 20वीं सदी के सबसे महान 5 क्रिकेटर्स में से एक गिना गया, लेकिन उनका विवादों से भी बेहद करीबी नाता रहा. विशेषज्ञ तो यह भी कहते हैं कि वे ऐसे क्रिकेटर थे, जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान जरूर बनना चाहिए था, लेकिन इस संभावना पर वे हमेशा खुद ही लात मारते रहे. सट्टेबाजों को पिच और मौसम की जानकारी देना हो या 2003 वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के बाद ड्रग्स लेने के आरोप में प्रतिबंधित हो जाना. मैदान से बाहर अपने अफेयर और तलाक, शायद ही कोई जगह होगी, जहां वार्न का नाम विवादों से ना जुड़ा हो.
Happy birthday to the King of Spin @ShaneWarne
Enjoy more than 26 minutes of cricket brilliance with his 50 best wickets on Aussie soil https://t.co/lquWPS4bKw
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 13, 2020
आईपीएल के पहले खिताब विजेता कप्तान
शेन वार्न के नाम पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिताब जीतने वाला पहले कप्तान होने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. आईपीएल-2008 में ज्यादातर अंजान चेहरों से घिरी राजस्थान रॉयल्स टीम को किसी ने खिताब जीतने लायक नहीं माना. ऐसे में टीम के चैंपियन बनने के लिए वार्न की रणनीतियों को ही जिम्मेदार माना जाता है.
Happy Bday Shane Warne
Retweet This if You think This @sachin_rt Warne Battle is One of Most Awesome 90 Memories
I Will be going to bed having Nightmares of Sachin Tendulkar just running down the wicket belting me back over the head for six pic.twitter.com/VdR19GjPP3
— CrickeTendulkar SachinTendulkar FC (@CrickeTendulkar) September 13, 2020
महान स्पिनर पर भारत के खिलाफ फ्लॉप शो
शेन वार्न का इंग्लैंड के खिलाफ 5 एशेज सीरीज में 34, 27, 24, 31, 40 विकेट लेने जैसे कारनामे रहे. श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैच में 26 विकेट लेने का कारनामा भी वार्न ने किया, लेकिन इसके उलट भारतीय टीम के खिलाफ वार्न हमेशा “फ्लॉप शो” साबित हुए. वार्न के टेस्ट करियर की शुरुआत भारत के ही खिलाफ 1992 में सिडनी टेस्ट से हुई थी, जिसमें वार्न ने 150 रन देकर 1 विकेट लिया था. भारत के खिलाफ 14 टेस्ट में 47.18 के घटिया रन औसत से वार्न को महज 43 विकेट मिले थे. उनका मैच में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 113 रन देकर 6 विकेट का रहा. खासतौर पर सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) के खिलाफ वार्न की गेंदबाजी बिल्कुल बेकार साबित हुई. बाद में उन्होंने खुद ही कहा कि उन्हें सपने में भी सचिन दिखाई देते हैं.