Containment area opened on 7th day of Hinduja Hospital with five infected staff, CMHO said – We have power | पांच संक्रमित स्टाफ वाले हिंदुजा हॉस्पिटल का 7वें दिन खोला कंटेनमेंट एरिया, सीएमएचओ बोले- हमें पावर है

Containment area opened on 7th day of Hinduja Hospital with five infected staff, CMHO said – We have power | पांच संक्रमित स्टाफ वाले हिंदुजा हॉस्पिटल का 7वें दिन खोला कंटेनमेंट एरिया, सीएमएचओ बोले- हमें पावर है


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Containment Area Opened On 7th Day Of Hinduja Hospital With Five Infected Staff, CMHO Said We Have Power

खंडवाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • कोरोना संक्रमण के नाम पर आम जनता को 14 से 21 दिन तक रख रहे कंटेनमेंट में
  • 6 सितंबर को कलेक्टर के निर्देश पर हुई जांच में हिंदुजा हॉस्पिटल का स्टाफ मिला था पॉजिटिव

सिंधी कॉलोनी स्थित हिंदुजा हॉस्पिटल स्टाफ के पांच सदस्य 6 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव मिले थे। जिला प्रशासन ने हॉस्पिटल को कंटेनमेंट एरिया बनाकर सील कर दिया था। शनिवार को 7वें दिन सीएमएचओ ने अपनी जरूरत एवं अधिकारों का हवाला देकर हॉस्पिटल का कंटेनमेंट एरिया खुलवा दिया।

यहां सामान्य मरीजों का इलाज करने की भी अनुमति दे दी, जबकि आम जनता को संक्रमित पाए जाने पर कम से कम 14 और अधिकतम 21 दिन तक कंटेनमेंट एरिया में रखा जा रहा है। सीएमएचओ द्वारा विशेष अधिकारों का उपयोग कर की गई कार्रवाई शनिवार को शहर में चर्चा में रही।

इस मामले पर सीएमएचओ डॉ.डीएस चौहान ने कहा हमें जरूरत थी तो खुलवा दिया। कोविड के मरीज का सीटी स्कैन करवाना था। हमें पावर रहता है। उसका यूज किया और खोल दिया। वे सब नार्मल मरीज देखेंगे। हर दो घंटे में रिपोर्ट देंगे। कोई गंभीर मरीज होंगे तो उसकी जांच कराएंगे।

पॉजिटिव मरीज को वे वहीं पर भर्ती करेंगे। एक सेपरेट वार्ड कर दिया है।

कंटेनमेंट बनाने के बाद दूसरे ही दिन कलेक्टर से मिलने पहुंचे थे डॉ. हिंदुजा

जिला प्रशासन द्वारा संक्रमित के घर एवं पड़ोसियों को हाइरिस्क मानकर कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं। 6 सिंतबर को हिंदुजा हॉस्पिटल को कंटेनमेंट बनाया गया था। कंटेनमेंट एरिया से किसी को भी निकलने की अनुमति नहीं रहती है। यदि कोई बाहर निकलता है तो उस पर प्रशासन कार्रवाई करता है, लेकिन हिंदुजा हॉस्पिटल के संचालक डॉ.जीएल हिंदुजा दूसरे ही दिन 7 सितंबर को कलेक्टर सहित स्वास्थ्य अधिकारियों से मिलने कलेक्टोरेट पहुंचे थे।हिंदुजा हॉस्पिटल के खुलते ही चहल कदमी बढ़ गई।

0



Source link