- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Due To The Scanning Of Trains, The Crowd Of Passengers Seen At The Station Was Given Entry Only After Thermal Scanning.
जबलपुर20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- रेलवे प्रशासन व्यवस्थाएँ जुटाने में लगा
कोरोना संक्रमण के चलते जबलपुर स्टेशन से पूर्व मे बंद की गईं यात्री गाड़ियाँ अब पुनः प्रारंभ होने के बाद धीरे-धीरे यात्रियों की पसंद बनती जा रही हैं। हाल ही में शुरू हुई जबलपुर से इंदौर तक चलने वाली ओवरनाइट ट्रेन जिसमें शुरूआती दौर में बहुत कम यात्री थे अब इस ट्रेन में यात्री संख्या बढ़कर करीब 45 फीसदी तक पहुँच गई है।
इसी तरह जबलपुर से दिल्ली जाने के लिए भी चलने वाली एकमात्र ट्रेन जबलपुर-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस में कुल 125 प्रतिशत यात्री यात्रा करते हुए पाए जा रहे हैं, वहीं जबलपुर से हबीबगंज जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में भी लगभग 60 फीसदी तथा मदन महल से रीवा जाने वाली शटल गाड़ी में भी लगभग 75 फीसदी तक यात्री सफर कर रहे हैं। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कोविड-19 के नियमों का पालन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा के लिए संक्रमण से बचाव के सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं। उन्हें स्टेशन पर थर्मल स्कैनर से जाँच करके ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश दिया जा रहा है।
इसके साथ ही ट्रेन में भी यात्रियों की सुविधा तथा संक्रमण से बचाव के सभी विकल्प अपनाए जा रहे हैं। रेलवे स्टाफ की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। श्री गुप्ता ने यात्रियों से कहा है कि वह रेल यात्रा के समय संक्रमण से बचने के लिए मास्क आवश्यक रूप से लगाएँ। साथ ही अपनी उचित टिकट एवं आईडी साथ में रखें।
नीट के परीक्षार्थियों व परिजनों ने बढ़ाई भीड़
रेलवे स्टेशन पर शनिवार को सामान्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ रही। इसका कारण नीट की परीक्षा बताई जा रही है, जिसमें भाग लेने बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ जबलपुर पहुँचे। इस दौरान सुबह से शाम तक विभिन्न ट्रेनों के जरिए छात्र-छात्राओं के साथ ही उनके परिजनों का जबलपुर आना और जाना लगा रहा।
विभिन्न ट्रेनों में सवार सैकड़ों परीक्षार्थी जबलपुर से भोपाल रवाना भी हुए। नीट परीक्षा के चलते यात्रियाें की भीड़ बढ़ने की संभावना पर स्टेशन परिसर में अतिरिक्त व्यवस्थाएँ की गईं थीं। प्लेटफाॅर्म पर जहाँ सामान्य दिनों की अपेक्षा काॅमर्शियल विभाग का अमला बढ़ाया गया, वहीं आरपीएफ और जीआरपी भी तैनात की गई। बताया जाता है कि परीक्षा का समय निर्धारित होने के कारण परीक्षार्थी और उनके परिजनों का एक साथ आना-जाना होने से स्टेशन पर एक समय में काफी भीड़ देखी गई।
80 प्रतिशत यात्रियों के साथ दयोदय रवाना
जबलपुर को अजमेर से जोड़ने वाली गाड़ी दयोदय एक्सप्रेस ने शनिवार रात से फिर अपना सफर शुरू कर दिया है। लॉकडाउन के बाद से यह ट्रेन लगातार बंद थी, लेकिन यात्रियों की डिमांड को देखते हुए इस ट्रेन को रेलवे ने फिर से शुरू कर दिया है। हालाँकि इसे स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाया जाएगा।
पहले दिन यह ट्रेन निर्धारित समय पर मुख्य रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। पहले दिन इस ट्रेन में सीट के अनुपात में 80 प्रतिशत यात्रियों ने सफर किया। मुख्य रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन पहली बार रवाना हुई तो यात्रियों ने तालियाँ बजाकर खुशी जाहिर की। वहीं रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
0