जबलपुर19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- रादुविवि ने बीए-एलएलबी के विद्यार्थियों को मास्टर डिग्री में नहीं दी जगह
जिस पढ़ाई में कानूनी दाँवपेंच और अन्याय के खिलाफ लड़ने की शिक्षा दी जाती है उसी में छात्रों के साथ अन्याय किए जाने का मामला सामने आया है। दरअसल, जून के महीने में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने एलएलएम के लिए नोटिफिकेशन जारी किया। खास बात यह है कि इसमें बीए-एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्रों को भी शामिल करने पात्रता प्रदान की गई, लेकिन हाल ही में जब परिणाम आया तो बीए-एलएलबी के सारे विद्यार्थी बेदखल नजर आए। एलएलएम की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले जूनियर छात्रों को दोहरी मार पड़ी है।
आर्थिक परेशानियों के बावजूद बीए-एलएलबी के विद्यार्थियों ने रादुविवि पर भरोसा कर मास्टर डिग्री के लिए आवेदन दाखिल कर दिया। विवि प्रशासन ने 23 जून को निकाले गए विज्ञापन में स्पष्ट कहा था कि ऐसे विद्यार्थी जो इस वर्ष, अभी बीए-एलएलबी फाइनल ईयर में बैठ रहे हैं और जिनका परिणाम आने वाला है वो भी आवेदन कर सकते हैं।
सूत्रों का कहना है कि विवि प्रशासन ने 39 चयनित छात्रों की जो मेरिट लिस्ट निकाली उसमें मौजूदा अध्ययनरत छात्रों में से किसी एक को भी जगह नहीं दी गई। इस संबंध में विभाग की प्रोफेसर ममता राव से चर्चा के प्रयास किए गए, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
कैंसिलेशन नहीं तो कोर्ट जाएँगे
कानूनविद अधिवक्ता सतीश वर्मा का कहना है कि विश्वविद्यालय ने इस तरीके से मनमाना रवैया अपनाया है। दर्जनों विद्यार्थियों से फॉर्म भरवाए गए, फीस वसूली की गई और बाद में उन्हें दरकिनार कर मेरिट लिस्ट निकाल दी है। प्रक्रिया को रद्द नहीं किया गया तो कोर्ट की शरण ली जाएगी।
उत्तर पुस्तिकाएँ जमा करने की समय सारणी घोषित
शासकीय महाकोशल कला एवं वाणिज्य स्वशासी महाविद्यालय ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की ओपन बुक सिस्टम परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएँ जमा करने की समय सारणी घोषित कर दी है। महाविद्यालय प्राचार्य एवं परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 14 सितम्बर को बीए. तृतीय वर्ष, 15 सितम्बर को बी.काॅम तृतीय वर्ष, 16 सितम्बर को बीबीए तृतीय वर्ष एवं एमए/एमएम चतुर्थ सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिका महाविद्यालय में पूर्वाह्न 11 बजे से शाम 4 बजे तक जमा की जायेगी।
0