जबलपुर18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- सुबह 6 से 10 बजे तक वार्डाें का भ्रमण करेंगे अफसर
2020 के स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर को 17वीं रैंक मिली और इसके साथ ही वर्ष 2021 का स्वच्छ सर्वेक्षण भी शुरू हो चुका है। इस सर्वेक्षण में किसी प्रकार की लापरवाही न हो इसके लिए निगमायुक्त ने अभी से अपर आयुक्त से लेकर अधीक्षण यंत्री तक की तैनाती कर दी है। हर जाेन के लिए एक अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है और जो प्रतिदिन सुबह 6 से लेकर 10 बजे तक जोन के अंतर्गत आने वाले वार्डों का भ्रमण करेंगे और सफाई से लेकर अन्य कार्यों की जानकारी एकत्र करेंगे।
नगर निगम कमिश्नर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को देखते हुए सर्वेक्षण के मापदंडों के अनुसार शहर की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण, पर्यवेक्षण और कॉर्डिनेशन के लिए अधिकारियों की तैनाती की गई है। हर जोन में एक अधिकारी को उत्तरदायित्व सौंपा गया है। ये अधिकारी प्रतिदिन वार्डों का भ्रमण करेंगे और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, कचरे का पृथक्कीकरण, सफाई की स्थिति, नालों और नालियों की सफाई की स्थिति आदि का निरीक्षण कर मार्किंग करेंगे जिसके आधार पर जोनों को रैंक दी जाएगी।
वार्डों में किन कार्यों की जरूरत है, कहाँ मरम्मत करानी है इनका भी हिसाब रखा जाएगा और उसी के आधार पर कार्य कराए जाएँगे। सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण करना भी जरूरी होगा, ताकि सर्वेक्षण में किसी प्रकार की माइनस मार्किंग न हो।
इनकी लगी ड्यूटी- निगमायुक्त ने जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है उनमें गढ़ा जोन के लिए सहायक आयुक्त आशीष शर्मा, कछपुरा जोन के लिए कार्यपालन यंत्री आरके गुप्ता, रामपुर जोन के लिए कार्यपालन यंत्री नवीन लोनारे, छोटी लाइन फाटक के लिए कार्यपालन यंत्री जीएस मरावी, संजय गांधी मार्केट के लिए अधीक्षण यंत्री अजय शर्मा, क्षेत्रीय बस स्टैंड के लिए सहायक आयुक्त संभव मनू अयाची, अधारताल के लिए सहायक आयुक्त एकता अग्रवाल, भानतलैया जोन के लिए अतिक्रमण अधीक्षक सागर बोरकर, लालमाटी के लिए कार्यपालन यंत्री आदित्य शुक्ला, रांझी के लिए कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, राजा गोकुलदास धर्मशाला के लिए अपर आयुक्त रोहित सिंह कौशल, घंटाघर जोन के लिए कार्यपालन यंत्री संजय पांडे, मुख्यालय के लिए उपायुक्त अंजू सिंह, विजय नगर के लिए कार्यपालन यंत्री डीके चौबे, सुहागी के लिए उपायुक्त पीएन सन्खेरे और ठक्करग्राम के लिए सहायक यंत्री सुनील दुबे शामिल हैं।
0