- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Over 20 Mm Of Jhajjam Water Fell In The Capital In The Evening In One Hour; Humidity And Heat Brought Relief, Roads Were Full, Power Failure Caused People Problems
भोपाल34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल के लाल परेड मैदान के सामने रोड पर पानी बहता हुआ। लोगों को बारिश के कारण सड़क पर कुछ नजर भी नहीं आ रहा था। फोटो- शान बहादुर
- मौसम विभाग ने सिर्फ गरज-चमक के साथ बौछारें होने की संभावना जताई थी
- गर्मी और उमस के कारण बने लोकल सिस्टम से तेज हवाओं के साथ बारिश हुई
भोपाल में लगातार उमस और गर्मी के बीच तीन दिन बाद एक बार फिर रविवार शाम को जमकर बारिश हुई। तेज हवाओं के साथ बारिश की बौछारों ने एक घंटे में ही पूरे शहर को तरबतर कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार एक घंटे में ही 20 मिमी से अधिक पानी रिकॉर्ड हुआ। तेज हवाओं के साथ पानी गिरने से कई इलाकों में बिजली गुल हो गईं।

भोपाल में एक घंटे में करीब 20 मिमी बारिश हो गई। फोटो- अनिल दीक्षित

तीन दिन बाद भोपाल में अचानक बारिश होने के कारण लोगों को पानी से बचने का समय तक नहीं मिला।
वहीं कुछ जगह पेड़ की डालियां टूटने से भी वाहन चालकों को परेशानी हुईं। हालांकि यह बारिश दिन भर की गर्मी और उमस के कारण बने लोकल सिस्टम से होना बताई जाती है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान राजधानी में सिर्फ गरज चमक के साथ बौछारें होने की संभावना जताई थी।

बारिश के कारण सड़क किनारे फेरी लगाने वालों को काफी परेशानी हुई।

लाल परेड मैदान रोड
दिन का तापमान लगातार ज्यादा रह रहा
राजधानी में रविवार का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह सामान्य ये 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। शनिवार रात का पारा भी सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक 24.4 डिग्री सेल्सियस तक रहा। ऐसे में लगातार उमस और गर्मी बढ़ गई थी। इसी से शाम को तेज बारिश हो गई। हालांकि पश्चिम बंगाल और नॉर्थ आंध्रप्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। भोपाल में अभी तक करीब 30% ज्यादा पानी गिर चुका है। सीजन में 887.9 मिमी बारिश औसत होती है, जबकि अब तक 1151.2 मिमी बारिश हो चुकी है।

तेज बारिश और हवाओं के कारण लोगों को गाड़ी चलाने में परेशानी हुई।

भोपाल में कैंपियन स्कूल के पास लोग बारिश से बचने के लिए पेड़ों के नीचे खड़े हो गए।
0