The car hit the wall after hitting Dr. | डॉ. को टक्कर मारकर दीवार से टकराई कार

The car hit the wall after hitting Dr. | डॉ. को टक्कर मारकर दीवार से टकराई कार


जबलपुर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मदन महल थाना क्षेत्र स्थित लिंक रोड पर बेलगाम भागती कार ने एक्टिवा से जा रही महिला चिकित्सक को टक्कर मारकर घायल कर दिया। टक्कर के बाद काली कार सामने दीवार से टकराई जिससे कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती कार को चला रही थी और उसमें उनकी 3 और सहेलियाँ सवार थीं।

स्नेह नगर निवासी मनोज सोनी ने बताया कि उनकी पत्नी डाॅ. शिल्पी सोनी अपनी एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसएम 3293 से अपने 8 साल के बेटे रुद्राक्ष को लेकर अपने नये बन रहे मकान जा रही थीं। घर से कुछ ही दूरी पर पहुँचने पर अचानक लिंक रोड पर कछपुरा से स्नेह नगर की ओर आ रही काली कार क्रमांक एमपी 20 सीई 8779 तेज गति से आई और एक्टिवा में टक्कर मारने के बाद दीवार से टकरा गयी।

कार की टक्कर लगने से एक्टिवा सवार डाॅ. शिल्पी सोनी गिर गयीं और उनके पैर में फैक्चर हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और कार जब्त कर प्रकरण जाँच में लिया है। कार का पंजीयन यादव काॅलोनी निवासी सीपी प्रजापति के नाम होना पता चला है।

0



Source link