नई दिल्ली: भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने शनिवार को एक ट्वीट किया, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. उन्होंने क्रिकेट जगत से जुड़े किसी बड़े राज की तरफ इशारा करते हुए लिखा कि मुझे कुछ ऐसा पता चला है जिससे आने वाले समय में क्रिकेट को लेकर लोगों का नजरिया तक बदल जाएगा.
हरभजन ने क्या लिखा?
टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘क्रिकेट आज कल काफी न्यूज में है और अभी अभी मुझे कुछ ऐसा पता चला है जो क्रिकेट की तस्वीर पूरी तरह से बदल कर रख देगा हमेशा के लिए. #CricketKaKhulasa.’
Cricket aaj kal kaafi news mein hai, aur abhi abhi mujhe aisa kuch pata chala hai that will change the way you look at cricket forever! #CricketKaKhulasa
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 12, 2020
हरभजन सिंह के ट्वीट से मची हलचल
हरभजन सिंह के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे है. उन्होंने हैशटैग क्रिकेट का खुलासा (#CricketKaKhusala) का इस्तेमाल करते हुए करते हुए जो ट्वीट किया है, माना जा रहा है कि हरभजन सिंह तक कुछ गहरे राज पहुंच चुके हैं.
इस साल आईपीएल से किनारा कर चुके हैं हरभजन
हरभजन सिंह ने ट्विटर पर ही घोषणा की थी कि वो इस साल आईपीएल (Indian Premier League) में हिस्सा नहीं लेंगे. हरभजन सिंह चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का हिस्सा थे, जिसका स्पिन बॉलिंग अटैक शानदार है. हरभजन सिंह की नामौजूदगी में भी सीएसके के पास इमरान ताहिर, मिचेल सैंटनर, पीयूष चावला और रविंद्र जाडेजा जैसे कमाल के गेंदबाज हैं. इस साल कोरोना महामारी के चलते आईपीएल का आयोजन यूएई में हो रहा है.
आईपीएल में जोरदार है हरभजन सिंह का ट्रैक रिकॉर्ड
हरभजन सिंह का आईपीएल में ट्रैक रिकार्ड काफी शानदार रहा है. वो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों में रहते हुए आईपीएल जीत चुके हैं. आईपीएल में उनके नाम 160 मैचों 150 विकेट दर्ज हैं, वो भी महज 7.5 की इकॉनमी दर से.