Bus fares to disabled people on unique ID | युनिक आईडी पर दिव्यांगों को बस किराए में छूट

Bus fares to disabled people on unique ID | युनिक आईडी पर दिव्यांगों को बस किराए में छूट


दतिया17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मप्र के परिवहन आयुक्त ने निर्देश जारी किए हैं कि सभी दिव्यंगों को बस किराए में 50% की छूट दी जाए। इसके लिए दिव्यांगों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय अथवा राज्य सरकार द्वारा जारी युनिक आईडी (युडीआईडी) के तहत जारी किये गये परिचय-पत्र दिखाने होंगे।

महिलाओं को निःशुल्क टेलरिंग प्रशिक्षण कल से
मुरैना | सेंट ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मुरैना द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की बेरोजगार महिलाओं के लिये निःशुल्क महिला टेलरिंग का प्रशिक्षण 15 सितंबर से शुरू किया जा रहा है। जिससे महिलाऐं प्रशिक्षण लेने के बाद स्वयं का रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर हो सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क है। ग्रामीण एवं बीपीएल प्रशिक्षणार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

0



Source link