Indore Choithram Mandi Nakedar Caught By Lokayukta team For Taking Bribe | चोइथराम मंडी का चेकिंग नाकेदार 10 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया, सब्जी की गाड़ी पास कराने के लिए मांगे थे रुपए

Indore Choithram Mandi Nakedar Caught By Lokayukta team For Taking Bribe | चोइथराम मंडी का चेकिंग नाकेदार 10 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया, सब्जी की गाड़ी पास कराने के लिए मांगे थे रुपए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore Choithram Mandi Nakedar Caught By Lokayukta Team For Taking Bribe

इंदौर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मनोज चोइथराम मंड़ी में चेकिंग नाकेदार के पद पर पदस्थ है।

  • राजेश को मंडी से आलू और प्याज के करीब 160 कट्टे व्यापारियों के दुकान और गोडाउन तक पहुंचाने थे
  • चेकिंग नाकेदार मनोज पीड़ित से 12 हजार की राशि मांग रहा था, बाद में सौदा 10 हजार में तय हुआ था

इंदौर की चोइथराम मंडी में पदस्थ चेकिंग नाकेदार को लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। नाकेदार ने आलू-प्याज की गाड़ी पास कराने के एवज में लोडिंग चालक से 12 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। बातचीत में सौदा 10 हजार में तय हुआ था। इसके बाद पीड़ित लोकायुक्त के पास पहुंचा और फिर पुलिस ने प्लानिंग के तहत मंडी परिसर में नाकेदार को पकड़ा।

एएसपी एसएस यादव के अनुसार पीड़ित राजेश पिता अंतर सिंह कच्छावा निवासी हसनजी नगर सिलीकॉन सिटी के सामने ने चोइथराम फल एवं सब्जी मंडी में चेकिंग नाकेदार प्रमोद पिता पूरनलाल नेमावत निवासी खुड़ैल द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। उसने बताया था कि वह लोडिंग रिक्शा चलाता है। उसे मंडी से आलू और प्याज के करीब 160 कट्टे व्यापारियों के दुकान और गोडाउन में पहुंचाने थे। इसी माल को लेकर जाने के एवज में चेकिंग नाकेदार द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी।

परेशान होकर राजेश 12 सितंबर को एसपी लोकायुक्त के पास पहुंचा और उन्हें रिश्वत संबंधी पूरी जानकारी दी। राजेश ने रिश्वत मांगने का एक ऑडियो भी दिया। इसमें प्रमोद पीड़ित से आलू-प्याज के कट्टे मंडी से बाहर ले जाने के एवज में 12000 रिश्वत मांग रहा है। बाद में सौदा 10 हजार में तय हुआ। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को जाल बिछाकर चेकिंग नाकेदार प्रमोद को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए मंडी परिसर में ट्रैप किया। मनोज के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण नियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

0



Source link