Indore crime news Dwarkapuri police goon arrested from Chhatripura area | 5000 का इनामी गुंडा नशा करके चाकू लेकर प्रॉपर्टी ब्रोकर के घर में घुसा, पत्नी पर चाकू अड़ाया, छत्रीपुरा इलाके से गिरफ्तार

Indore crime news Dwarkapuri police goon arrested from Chhatripura area | 5000 का इनामी गुंडा नशा करके चाकू लेकर प्रॉपर्टी ब्रोकर के घर में घुसा, पत्नी पर चाकू अड़ाया, छत्रीपुरा इलाके से गिरफ्तार


इंदौर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपी के खिलाफ द्वारकापुरी में भी धोखाधड़ी के पुराने केस दर्ज हैं।

  • गुंडे ने इलाके में रहने वाली कॉलेज छात्रा को भी उठा ले जाने की धमकी दी थी
  • इनामी बदमाश को द्वारकापुरी पुलिस ने छत्रीपुरा इलाके से गिरफ्तार किया

विदुर नगर में गुंडागर्दी की बदौलत जमीनों पर अवैध कब्जे करने और फर्जी दस्तावेज बनाकर प्लाटों की हेराफेरी करने वाले गुंडे मोनू चौरसिया पर अन्नपूर्णा पुलिस ने घर में घुसकर साथियों के साथ हमला करने का केस दर्ज किया है। आरोपी मोनू ने अपने साथियों के साथ रविवार रात को वैशाली नगर में एक प्रॉपर्टी ब्रोकर के घर में घुसकर हमला किया था। साथ ही इलाके में रहने वाली एक कॉलेज छात्रा को भी उठा ले जाने की कोशिश की थी। इसके खिलाफ द्वारकापुरी में भी धोखाधड़ी का पुराना केस था, जिसमें एसपी द्वारा 5 हजार का इनाम घोषित किया जा चुका है। आरोपी को द्वारकापुरी पुलिस ने छत्रीपुरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।

अन्नापूर्णा सीएसपी पुनीत गहलोत ने बताया कि आरोपी मोनू चौरसिया और उसके साथी सौरभ व बबलू के खिलाफ प्रापर्टी ब्रोकर धर्मेंद्र जैन निवासी वैशाली नगर ने घर में हथियार लेकर नशे में घुसने और तोड़फोड़ कर हमला करने की रिपोर्ट की थी। आरोपी मोनू अपने तीन साथियों के साथ जैन के घर में घुसा और पत्नी की गर्दन पर चाकू रखकर घर में तोड़फोड़ की थी। बाद में जैन के साथ मारपीट कर भाग निकला था। भागने के दौरान इसने इलाके में एक काॅलेज छात्रा को भी उठा ले जाने की धमकी दी थी। आरोपी के पुराने आपराधिक रिकाॅर्ड पता चले हैं। ये विदुर नगर में अवैध रूप से प्लाटों पर कब्जे करने व फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाने का एक बड़ा गिरोह भी संचालित करता है।

आरोपी के खिलाफ द्वारकापुरी थाने में धोखाधड़ी का एक पुराना प्रकरण भी दर्ज था, जिसमें वह लंबे समय से फरार था। इस पर पांच हजार का इनाम भी घोषित था। इसे घटना के बाद देर रात द्वारकापुरी पुलिस ने छत्रीपुरा इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी मोनू के खिलाफ पूर्व में भी पुलिस को कई शिकायतें आ चुकी हैं। बताते हैं ये गुंडे गुल्टू के परिवार से जुड़ा है। गुल्टू की मौत के बाद मोनू उसकी गैंग ऑपरेट कर रहा था। इसके खिलाफ पुलिस जल्द ही गंभीर कार्रवाई करेगी। वहीं, सीएसपी गहलोत खुद इस गुंडे के केस में जांच कर रहे हैं। उनकी लोगों से अपील है कि मोनू के खिलाफ कोई भी शिकायत या फर्जीवाड़े की जानकारी हो तो वे उन्हें कार्यालय में उपस्थित हो कर दे सकते हैं।

0



Source link