MP: 10वीं-12वीं की पूरक परीक्षा आज से, 51 जिलों में बने एग्जाम सेंटर | bhopal – News in Hindi

MP: 10वीं-12वीं की पूरक परीक्षा आज से, 51 जिलों में बने एग्जाम सेंटर | bhopal – News in Hindi


परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं (Exam) सोमवार से आयोजित की जा रही हैं.

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं (Exam) सोमवार से आयोजित की जा रही हैं. पूरक परीक्षा आज से 22 सितंबर तक चलेंगी. कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पूरक आने वाले परीक्षार्थी प्रदेश भर में परीक्षा केंद्रों पर पूरक परीक्षा में शामिल हों रहे है. एमपी बोर्ड ने पूरक परीक्षा के लिए सभी 51 जिलों में जिला और ब्लॉक स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाए हैं. हाई स्कूल परीक्षार्थियों के लिए 419 और हायर सेकेंडरी के पूरक परीक्षाथियों के लिए 430,हायर सेकेंडरी व्यवसायिक परीक्षा के पूरक परीक्षाथियों के लिए 58 परीक्षा केंद्र प्रदेश भर में बने हैं. हाई स्कूल से पूरक परीक्षा में 1,37,912 छात्र, हायर सेकेंडरी से पूरक परीक्षा में 1,21,645 छात्र और हायर सेकेंडरी व्यवसायिक से पूरक परीक्षा में 2714 छात्र शामिल हो रहे हैं.

प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए केंद्राध्यक्ष से रहे संपर्क में
एमपी बोर्ड की 10वीं  और 12वीं की पूरक परीक्षा में अंध, मूक, बधिर छात्र भी शामिल हो रहे हैं. प्रायोगिक विषय में (प्रैक्टिकल)पूरक पात्र छात्रों की परीक्षा सैद्धांतिक  प्रश्नपत्र के होने के बाद केंद्रअध्यक्षों द्वारा ली जाएगी. प्रैक्टिकल एग्जाम को लेकर छात्र केंद्रअध्यक्षों से संपर्क में रहने का सुझाव दिया गया है.

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजित हो रही पूरक परीक्षाकोरोना महामारी के दौर में एमपी बोर्ड की कक्षा दसवीं और बारहवीं की पूरक परीक्षाएं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ली जा रही हैं. परीक्षा केंद्रों पर छात्रों का तापमान चेक कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. तय मानक से ज्यादा तापमान होने पर छात्रों के लिए केंद्र पर आईसो लेशन रूम तैयार किया गया है. सभी छात्रों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा. परीक्षार्थियों के बीच 6 फीट की दूरी परीक्षा के दौरान अनिवार्य है. परीक्षा के बाद छात्रों को एक साथ एक ग्रुप में खड़े होने की अनुमति नहीं दी गई है.





Source link